सड़क सुरक्षा अभियान में 5 दिन में 1109 वाहनों पर कार्रवाई, ₹6 लाख से अधिक का जुर्माना

सड़क सुरक्षा अभियान में 5 दिन में 1109 वाहनों पर कार्रवाई, ₹6 लाख से अधिक का जुर्माना
सड़क सुरक्षा अभियान में 5 दिन में 1109 वाहनों पर कार्रवाई, ₹6 लाख से अधिक का जुर्माना

सड़क सुरक्षा अभियान में 5 दिन में 1109 वाहनों पर कार्रवाई, ₹6 लाख से अधिक का जुर्माना

08 से 22 सितंबर तक चल रहा है विशेष अभियान

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और मृत्युदर को कम करने के उद्देश्य से 08 से 22 सितंबर 2025 तक पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सिंगरौली पुलिस द्वारा विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। पूरे जिले के थाना और चौकी क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।केवल 5 दिनों में ही 1109 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए कुल ₹6,00,500 का जुर्माना वसूला गया है।

5 दिन की कार्रवाई का ब्योरा

1. बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालक-460 मामलों में ₹1,38,000 जुर्माना

2. बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन चालक-390 मामलों में ₹1,95,000 जुर्माना

3. शराब पीकर वाहन चलाना-6 मामलों में ₹66,000 जुर्माना

4. गलत साइड से वाहन चलाना-94 मामलों में ₹47,000 जुर्माना

5. ओवरलोडिंग यात्री/माल वाहन- 65 मामलों में ₹85,000 जुर्माना

6. बिना लाइसेंस वाहन चलाना-5 मामलों में ₹11,000 जुर्माना

7. बिना परमिट वाहन चलाना-1 मामला, ₹10,000 जुर्माना

8. मोबाइल पर बात करते वाहन चालक-3 मामलों में ₹3,000 जुर्माना

9. तेज गति से वाहन चलाना-5 मामलों में ₹5,000 जुर्माना

10. बिना फिटनेस वाहन चलाना-1 मामला, ₹2,000 जुर्माना

11. अन्य यातायात उल्लंघन-  77 मामलों में ₹38,500 जुर्माना

जागरूकता पर भी जोर

कार्रवाई के साथ ही अभियान के दौरान शासन की सड़क सुरक्षा योजनाओं -राहबीर योजना, हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना, कैशलेस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। इसके लिए चौराहों, पेट्रोल पंपों, पार्कों और शासकीय कार्यालयों में फ्लेक्स व बैनर लगाए गए हैं ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें।सिंगरौली पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें तथा शराब पीकर या तेज गति से वाहन न चलाएं।