खुटार चौकी प्रभारी के कड़े निगरानी पर पर रेत माफिया में मचा हड़कंप
खुटार चौकी प्रभारी के कड़े निगरानी पर पर रेत माफिया में मचा हड़कंप

खुटार चौकी प्रभारी के कड़े निगरानी पर पर रेत माफिया में मचा हड़कंप
अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पी.एस. परस्ते सिंगरौली के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बैढन निरी. अशोक सिंह परिहार के व्दारा पुलिस टीम गठित कर अवैध रेत लोड कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर वाहन की कार्यवाही करवाई गई।
खुटार चौकी पुलिस को दौरान भ्रमण मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की एक बिना नम्बर का ट्रैक्टर वाहन का चालक बिलासपुर नदी से अवैध बालू रोड कर रहा है। सूचना की तस्दीक करने हेतु चौकी प्रभारी खुटार व्दारा गठित पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। पुलिस टीम व्दारा मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर ग्राम खुटार मेन रोड मे बिना नम्बर का ट्रैक्टर वाहन चेचिस नम्बर NHN30320ZSG749438 व इंजन नंबर S324G12529 को पकडा गया। जिसमें अवैध रेत (बालू) पाये जाने पर आरोपी चालक आकाश बियार पिता पुष्पेद्र बियार उम्र 22 वर्ष निवासी खजूरी थाना बैढन जिला सिंगरौली (म.प्र) के कब्जे से अवैध रेत (बालू) 100 फिट कीमती 3,000 रूपये व बिना नम्बर का ट्रैक्टर वाहन कीमती 7, 00, 000 / रूपये का जप्त किया गया। आरोपी चालक आकाश बियार के विरूद्ध थाना बैढन के अप.क्र. धारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस. 4, 21 खान खनिज अधिनियम एवं 3/181 MV Act का अपराध घटित करना पाये जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
सराहयनीय भूमिका उपनिरी. शीतला यादव, सउनि मनीष सेन, प्र.आर. राय सिंह, प्र.आर. सच्चिदानंद तिवारी, आर. गौरव यादव, आर उमेश अहिरवार