अधियरिया गांव में किराना दुकान से 55 हजार की चोरी

अधियरिया गांव में किराना दुकान से 55 हजार की चोरी

अधियरिया गांव में किराना दुकान से 55 हजार की चोरी
अधियरिया गांव में किराना दुकान से 55 हजार की चोरी

अधियरिया गांव में किराना दुकान से 55 हजार की चोरी

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के बरका चौकी अंतर्गत अधियरिया गांव में अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान का ताला तोड़कर करीब 55 हजार रुपये मूल्य का सामान और नकदी चोरी कर लिया।

मटिया निवासी दुकानदार राममणी यादवने बताया कि चोर मोबाइल, एयरफोन, अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान व काउंटर से ₹25,000 नकद ले गए। घटना से ग्रामीणों में दहशत है।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी है।