विद्यालय में प्रथम व द्वितीय, तृतीय अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को किया गया गोल्डन शील्ड से सम्मानित।

विद्यालय में प्रथम व द्वितीय, तृतीय अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को किया गया  गोल्डन शील्ड से सम्मानित।

 KTG समाचार (ब्यूरो चीफ) - नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, जिला- सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।

कोथरा-  दिनांक- 08-05-2023 को तहसील - लंभुआ, शोभीपुर कोथरा खुर्द स्थित विद्यालय यूनिक रामकरण सुखदेव मेमोरियल इंटर कॉलेज , शोभीपुर, के बच्चों द्वारा विद्यालय में बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के  उपलक्ष्य  आज दिन सोमवार को उन्हें विद्यालय के प्रबंधक द्वारा  प्रतिभावान विद्यार्थियों की खुशी को और भी सुखमय बनाते हुए  उज्जवल भविष्य की कामना करने की इच्छा से बच्चों का उन्हें विद्यालय स्मरण चिन्ह द्वारा सुशोभित किया गया जिससे वह हमेशा एक स्मृति के रूप में याद रखें। 

विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी क्रमशः मोहम्मद साकिब- 95% , फरीन खान- 88.16% , तथा सौम्या चौरसिया - 86.33% , अंक प्राप्त करके विद्यालय शिक्षकों के साथ-साथ विद्यालय का भी नाम रोशन किया ।