काज़ी बाबा ट्रस्ट के कार्यों से प्रेरित होकर जुड़ रहे लोग

काज़ी बाबा ट्रस्ट द्वारा गरीब एंव जरुरतमंद लोगो की मदद सभी जाती व धर्म के लोगो तक राशन पहुँचाना निःशुल्क गरीब बच्चियों का विवाह गृहस्थी के पूर्ण सामान के साथ शहीद सैनिको की याद मे रक्तदान शिविर व अन्य सामाजिक व धार्मिक कार्यों मे अपनी प्राथमिकता दर्ज कराने वली संस्था से लोग आगे बढ़कर जुड़ रहे हे

काज़ी बाबा ट्रस्ट के कार्यों से प्रेरित होकर जुड़ रहे लोग

                       KTG समाचार आरिफ खान मध्यप्रदेश 

क़ाज़ी बाबा ट्रस्ट नालछा में निरंतर जारी हैं नियुक्तियाँ

क़ाज़ी बाबा ट्रस्ट नालछा द्वारा लगातार किए जा रहे मानव सेवा और समाज सेवा के कार्यों से प्रभावित होकर ट्रस्ट में नियुक्तियों का क्रम निरंतर जारी है।

क़ाज़ी बाबा ट्रस्ट नालछा द्वारा गरीब एवं ज़रूरतमंद लोगों की सेवा, सभी जाति-धर्म के लोगों तक राशन पहुँचाना, गरीब व यतीम बच्चियों का निःशुल्क विवाह कराना, देश के शहीद सैनिकों की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि देना जैसे अनेक जनसेवी कार्य निरंतर किए जा रहे हैं।

इन्हीं सेवा कार्यों से प्रेरित होकर 27 जनवरी 2026 की रात्रि को ग्राम कराड़िया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट में नई नियुक्तियाँ की गईं। इस अवसर पर

हाजी शबाब पटेल (कटलावदा), शेरू पटेल (कराड़िया), अय्यूब पटेल (कराड़िया), शमशुद्दीन पटेल (कराड़िया) एवं हयात ख़ान (कराड़िया) को क़ाज़ी बाबा ट्रस्ट नालछा का सदस्य नियुक्त किया गया।

ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. सैय्यद शहनवाज़ अली ने सभी नव-नियुक्त सदस्यों का फूल-माला पहनाकर एवं साफ़ा बाँधकर स्वागत किया तथा उनकी नियुक्ति पर हार्दिक बधाई दी।

इस अवसर पर क़ाज़ी बाबा के पोते एवं गद्दी नशीन सैय्यद नज़र अली शाह क़लंदर बाबा साहब ने नव-नियुक्त सदस्यों को शपथ दिलाई कि वे भविष्य में जातिवाद, अमीर-गरीब के भेदभाव को समाप्त कर मानव सेवा एवं राष्ट्रहित में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में हाफ़िज़ शाहरुख खत्री, राहुल सिंह, क़ादर शाह, आवेश भाई, बिट्टू भाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने क़ाज़ी बाबा ट्रस्ट के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।