24 दिसम्बर को इंदौर मे मनाया जायेगा सूफ़ी संत हाफ़िज़ गौस मोहम्मद साहब का सालाना उर्स
फातेहा लंगरे आम व महफिले सीमा कव्वाली का आयोजन होगा उर्स मे
KTG समाचार आरिफ खान मध्यप्रदेश
इंदौर कादरी जहाँगिरी सिलसिले के प्रसिद्ध सूफ़ी संत हज़रत हाफ़िज़ गौस मोहम्मद कादरी रे. अ. का सालाना उर्स 24 दिसंबर बुधवार को काज़ी ज़हुर अली बाबा साहब रे. अ. के गादी नशीन हज़रत सैय्यद नज़र अली शाह कलंदर बाबा साहब की सरपरस्ती मे कोहिनूर कॉलोनी आज़ाद नगर इंदौर मे मनाया जायेगा काज़ी बाबा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सैय्यद शाहनवाज़ अली ने बताया की पिरो मुर्शिद हाफ़िज़ गौस कलंदर रे. अ. का सालाना उर्स 24 दिसम्बर को मनाया जायेगा जिसमे बाद नमाज़े असर फातेहा मगरिब के बाद लंगरे आम व बाद नमाज़े ईशा महफिले सिमा कव्वाली का प्रोग्राम रहेगा
उर्स मे धार जिला वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष हाजी जाकीर पटेल,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष जहांगीर लाला भाजपा नेता सलमान कुरैशी बदनावर हाजी न्याज़ मोहम्मद बी एफ हाजी अरब अली पटेल नदीम सरपंच फारूक पटेल नौसाद पटेल मगजपुरा मुजफ्फर पहलवान इंदौर फारूक पटेल बलोदा सादाब पटेल कटलावदा कादर शाह निजामुद्दीन कामदार हैदर पटेल उत्तरसी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे
सिलसिले के सूफ़ी अमजद बेग चाँद कादरी इरफ़ान शेख बंटी भाई हाफ़िज़ इरफ़ान कादरी हाफ़िज़ मुजफ्फर कादरी जहिर कादरी मुस्ताक भाई कादरी आरिफ भाई कादरी देवास इमरान कादरी वाहिद खान जावेद कादरी मोनू सदर हारून शाह रईस कादरी,अकरम बेग मेहबूब कादरी ने तमाम अक़ीदतमंदो व मुरीदो से उर्स मे ज्यादा से ज्यादा तशरीफ़ लाने की गुज़ारिश की
