अलवर के विख्यात दर्शनीय स्थल पाण्डुपोल महाराज के दर्शन करने के लिए गये
इस पवित्र धार्मिक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल पाण्डुपोल महाराज के मंगलवार और शनिवार को तो बहुत बडी संख्या में लोग आते है
अलवर के विख्यात दर्शनीय स्थल पाण्डुपोल महाराज के दर्शन करने के लिए गये
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर जिले के रैणी ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार भाई अलवर के विख्यात दर्शनीय स्थल पाण्डुपोल महाराज के दर्शन करने के लिए गये। अलवर मे पाण्डुपोल महाराज एक बहुत ही अच्छा प्राचीन दर्शनीय स्थल है। यहा पर हनुमान जी महाराज की प्रतिमा शयन मुद्रा मे है। जो सिर्फ और सिर्फ इसी स्थान पर है। इसके अलावा कही पर भी शयन मुद्रा मे हनुमान जी महाराज की प्रतिमा नही है।यहां पर भाद्रपद मे हर साल विशाल मेला भी लगता है इस मेले के अवसर पर अलवर जिला कलेक्टर की तरफ से छुट्टी भी रखी जाती है। इस पवित्र धार्मिक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल पाण्डुपोल महाराज के मंगलवार और शनिवार को तो बहुत बडी संख्या में लोग आते है। तथा अपनी मन्नत मागते है। यहा पर मंगलवार व शनिवार को सुबह से शाम तक प्रसाद वितरण होता रहता है। यह प्रसिद्ध प्राचीन धार्मिक स्थल प्राचीन काल महाभारत के समय से ही माना जा रहा है। इसके बारे मे बताया जाता है कि पाण्डुओ ने अज्ञातवास के समय इस जगह पर भी रहे थे और इन्होंने (भीम ने) गदा देकर पर्वत मे ही छेद अर्थात पोल कर दिया इसलिए ही इस धार्मिक स्थल का नाम पाण्डुपोल पड गया। यही एकमात्र जगह है जहा पर हनुमान जी महाराज जी शयनमुद्रा मे हनुमान जी की प्रतिमा पाई जाती है। शनिवार को पाण्डुपोल महाराज जी के दर्शन के लिए अलवर ग्रामीण पत्रकार संगठन जिला महासचिव महेश चन्द मीना , अशोक मीना , नागपाल शर्मा , महेंद्र मीना सहित कई पत्रकार भाई मौजूद रहे और पाण्डुपोल महाराज के दर्शन कर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान पांडुपोल के महंत पंडित बाबूलाल शर्मा, पंडित ललित मोहन शर्मा, पंडित दिनेश शर्मा, पंडित चेतन शर्मा,भक्त शुभम शर्मा,रानू शर्मा,हेमलता देवी मीना , धोली देवी मीना , जयबाई देवी मीना सहित अनेक महिला-पुरुष बच्चे पांडुपोल महाराज के मंदिर में उपस्थित थे।