इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एण्ड टेलीविजन अवार्ड्स (IIFTA) के तीसरे सीजन की हुई घोषणा

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एण्ड टेलीविजन अवार्ड्स (IIFTA) के तीसरे सीजन की हुई घोषणा
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एण्ड टेलीविजन अवार्ड्स (IIFTA) के तीसरे सीजन की हुई घोषणा

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एण्ड टेलीविजन अवार्ड्स (IIFTA) के तीसरे सीजन की हुई घोषणा

मशहूर हस्तियों के बीच भव्य पोस्टर का हुआ अनावरण

मुंबई। किशन पांडेय

14 दिसंबर को मुंबई में आयोजित होने वाले साल 2025 के सबसे बड़े पुरस्कार समारोह “इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एण्ड टेलीविजन अवार्ड्स (IIFTA)” के तीसरे सीजन की घोषणा कर दी गयी है। रविवार 9 नवंबर को मोक्सी होटल बाय मैरियट में मशहूर हस्तियों के बीच आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसके भव्य पोस्टर का अनावरण किया गया।

इस अवसर पर आईआईएफटीए के संस्थापक और अध्यक्ष भैरू जैन और निधि समाजपति के साथ ही सह-संस्थापक और निदेशक राहुल हांडा, अभिनेता सलमान शेख, प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा गुप्ता, बिल्डर उस्मान लकड़ावाला और अंतर्राष्ट्रीय सेलिब्रिटी एंकर डॉ वैभव शर्मा, अभिनेत्री कीर्ति चौधरी, अभिनेत्री और मॉडल अर्शी मलिक, अभिनेत्री अनुप्रिया परमार, राजेंद्र गोंधिया, रजनीश मिश्रा, भावेश नाहर, जिशान अंसारी, लालूभाई जोशी और विक्रांत ने अपनी जोरदार उपस्थित दर्ज करायी।

आयोजक भैरू जैन और निधि समाजपति ने कहा कि, “हम अपने सभी प्रायोजकों और शुभचिंतकों को बधाई देते हुए हमारे ग्राफिक डिजाइनर भव्य जैन और अरहम ऑस्ट्रोलोजर भावना जैन को विशेष धन्यवाद देते हैं।