ठाणे जिले को 46 हजार 300 करोड़ की योजनाओं को मान्यता किसानों को बीज हेतु 200 करोड़ की मंजूरी
ठाणे जिले को 46 हजार 300 करोड़ की योजनाओं को मान्यता किसानों को बीज हेतु 200 करोड़ की मंजूरी
ठाणे जिले को 46 हजार 300 करोड़ की योजनाओं को मान्यता
किसानों को बीज हेतु 200 करोड़ की मंजूरी
KTG समाचार उदयभान पांडेय।ठाणे मुंबई
ठाणे जिले को वर्ष 2021 22 के लिए 46 हजार 300 करोड़ वार्षिक योजनाओं को मान्यता दी गई है। इनमे से 18 हजार 800 करोड़ प्रमुख क्षत्रों के लिए तथा 200 करोड़ बीज कर्ज के लिए मंजूर किया गया है। अन्य क्षेत्रों के लिए 27 हजार 500 करोड़ की निधि आवंटित की गई है। इस वार्षिक योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी बैंकों तथा शासकीय प्रमुखों से संयुक्त रूप से सक्रिय सहभागी बनने की अपील जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर द्वारा की गई है।
ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय के समिति सभागार में जिला अग्रणी बैंक की बैठक जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। इस अवसर पर विधायक संजय केलकर, जिला नियोजन अधिकारी अमोल खंडारे, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक जे. एन. भारती, जिला अधिक्षक कृषी अधिकारी अंकुश माने, अनेक बैंको तथा महामंडल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस बैठक में 2021 22 के लिए 46 हजार 300 करोड़ की योजनाओं को मान्यता देने संबंधित प्रस्ताव प्रकाशित किया गया। प्राथमिकता वाले क्षेत्र जैसे कृषि बीज के लिए 200 करोड़, कृषि क्षेत्र के बकाया कामों के लिए 600 करोड़ ,मध्यम लघु तथा सूक्ष्म उद्योग के लिए 14 हजार 700 करोड़ तथा अन्य प्रधानता वाले क्षेत्रों के लिए 3300 करोड़ की मान्यता दी गई है। यह जानकारी जिलाधिकारी नार्वेकर ने दी है।उन्होंने समय बद्ध तरीके से कर्ज आपूर्ति करने का आह्वान बैंको से किया है।इस अवसर पर महा मंडलो के माध्यम से कराए जा रहे विभिन्न कामों की जानकारी ली गई।