उज्जैन से बिंजाना रेल्वे स्टेशन तक जल्द दौड़ेगी ट्रैन डबल लाइन का कार्य हुआ तेज

मार्च 2023 तक उज्जैन से देवास के बिंजाना तक दूसरी लाइन पर ट्रेनाें का आना-जाना शुरू हाे जाएगा। इस लाइन पर विद्युतिकरण का काम भी तेजी से चल रहा है।

उज्जैन से बिंजाना रेल्वे स्टेशन तक जल्द दौड़ेगी ट्रैन डबल लाइन का कार्य हुआ तेज

        KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

उज्जैन से देवास और देवास से इंदाैर के बीच में रेलवे लाइन का दाेहरीकरण कार्य तेजी से चल रहा है। मार्च 2023 तक उज्जैन से देवास के बिंजाना तक दूसरी लाइन पर ट्रेनाें का आना-जाना शुरू हाे जाएगा। इस लाइन पर विद्युतिकरण का काम भी तेजी से चल रहा है रविवार काे दूसरी लाइन पर टाॅवर वेगन की मदद से लाइन काे जाेड़ने का कार्य दिन भर चलता रहा। नई लाइन पर औएचई लाइन काे डाला जा रहा है। तीन दिन पहले तक यह कार्य नारंजीपुर स्टेशन के बीच में चल रहा था, वहां से खत्म हाेकर अब देवास रेलवे स्टेशन पर इंदाैर की तरफ वाले ट्रैक पर चल रहा है।

सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलवे अली हुसैन सिद्दिकी ने बताया, इस कार्य के पूरा हाेने के बाद बंजाना रेलवे स्टेशन से लेकर उज्जैन रेलवे स्टेशन तक ट्रेनाें का नई लाइन पर सफर शुरू हाे जाएगा।