टेली-लॉ दे रहा गरीबो को मुक्त कानूनी सलाह

टेली-लॉ अब कानूनी सलाह पाना हुआ आसान

टेली-लॉ  दे रहा गरीबो को मुक्त कानूनी सलाह
टेली-लॉ

टेली-लॉ अब कानूनी सलाह पाना हुआ आसान

सुधीर कुमार / KTG समाचार ,चतरा

कॉमन सर्विस सेंटर यानी जिसे हम प्रज्ञा केंद्र कहते हैं वे सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं कई योजनाओं में मील का पत्थर साबित हुआ है। चाहे वह मजदूरों के लिए श्रम कार्ड हो या गरीबों के लिए आयुष्मान योजना कॉमन सर्विस सेंटर हमेशा से गरीबों की सहायता में तत्पर रहा है। 

इसी तरह  प्रज्ञा केंद्र (Csc) के माध्यम से एक सर्विस दी जा रही है जिसका नाम है टेली- लाँ इस सर्विस के माध्यम से गरीबों तक ऑनलाइन और मोबाइल के माध्यम से वकील के पैनल लॉयर से आपसी लड़ाई या अन्य प्रकार के विवादों का निष्पादन हेतु यह बहुत ही कारगर सेवा है। जिससे गरीब मजदूर एवं महिलाएं आसानी से यह सेवा का लाभ अपने घर बैठे ले सकते हैं। 

 इस सेवा को पाने हेतु केवल वह अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र यानी कॉमन सर्विस सेंटर जाकर अपने मोबाइल के माध्यम से "टेली-लॉ" मैं अपना पंजीकरण मुक्त करा सकते हैं तथा किसी भी कानूनी समस्या का निदान एवं उसका उचित उपाय आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 

यह योजना गरीबों तक न्याय पहुंचाने और उनकी सशक्तिकरण के लिए बनाया गया है। यानी हम कह सकते हैं कि अब टेली-लॉ के माध्यम से कानूनी सलाह पाना हुआ आसान। 

नोट : कॉमन सर्विस सेंटर मैं कंप्यूटर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी अधिकृत वकीलों से कानूनी सलाह दी जाती है।