मस्जिदो के बाहर वेक्सीनेशन के लिए चलाया गया विशेष अभियान

देवास शहर की 47 मस्जिदें हैं जिसमें से 36 मस्जिदों के बाहर वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए। समाजजनों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए मस्जिद से अनाउंसमेंट किया कि जिन लोगों को पहला और दूसरा वैक्सीन का डोज नहीं लगा है वो कैम्प में आकर रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगवाएं

मस्जिदो के बाहर वेक्सीनेशन के लिए चलाया गया विशेष अभियान

         KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश


शहर में 4 फरवरी को 15 वर्ष से 18 वर्ष  एवम 18+ उम्र के व्यक्तियो का वैक्सीनेशन हुआ ।

जिले  में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 70 संस्थाओं  का वैक्सीनेशन  प्लान

देवास मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी शर्मा ने बताया कि कलेक्टर महोदय के निर्देशन में कोविड टीकाकरण अभियान देवास जिले में निरंतर जारी है  जिले में शुक्रवार को वैक्‍सीनेशन के लिए निर्धारित मस्जिदों के बाहर विशेष अभियान में किसी कारण टीका लगाने से वंचित लोगों को टीके लगाए जायेंगे।
      चिन्हित टीकाकरण केंद्रों पर हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जो को-मोर्बिड कंडीशन्स से पीड़ित हैं, को precaution डोज लगाया जाएगा। ऐसे लोग जो 9 माह पहले दूसरा डोज लगवा चुके होंगे, वे सभी लोग 4 फरवरी 2022 को चिन्हित केंद्रों पर प्रिकॉशन डोज  लगवा सकते है।  60 साल और उससे अधिक आयु के नागरिकों को precaution डोज के लिए डॉक्टर से सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, ऐसे व्यक्तियों को तीसरी खुराक लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेने को कहा गया है।
     कोविड-19 वैक्सीन की एहतियाती खुराक वही वैक्सीन होगी, जो पहले दो खुराक में दी गई थी। जिन लोगों ने पहले कोवैक्सिन लगी है, उन्हें कोवैक्सिन लगाई जाएगी, जिन्हें कोविशील्ड की दो खुराक मिली है, उन्हें कोविशील्ड ही लगाई जाएगी।   दिनांक - 04 फरवरी 2022 को देवास जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 70 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन डोज़ लगाई जायेगी । कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी  के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है।