बाबा कमाल रे. अ.धार के आस्ताने मुबारक़ पर चादर पेश कर किया उर्स का आगाज़

हज़रत निजामुद्दीन ओलिया दिल्ली व ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ से आई चादर पेश कर किया गया उर्स का आगाज़

बाबा कमाल रे. अ.धार के आस्ताने मुबारक़ पर चादर पेश कर किया उर्स का आगाज़

धार  हज़रत मौलाना ख़्वाजा कमालुद्दीन चिस्ती के 694 वें उर्स की शुरुआत दिल्ली और अजमेर से आई चादर पेश कर हुआ महफिल की शुरुआत दरगाह के पगड़ीबंद कव्वाल नाहर खां निसार खां शमशेर खां कव्वाल ने की उनके बाद आजम फैज़ान साबरी कव्वाल यूसुफ़ फारुख कव्वाल जावरा व नदीम जाफर कव्वाल जयपुर ने अपने कलाम पेश किये 5 दिन के उर्स मे देश के और भी मशहूर कव्वाल अपने अपने कलाम पेश करेंगे और साथ ही 17 दिवसीय व्यापारिक मेले की आयोजन का भी शुरआत हुई उर्स कमेटी के सदर सुहेल निसार एडवोकेट ने महफिल मे आये सभी सूफ़ी संतो और मलंगो व अतिथि मेहमानों सहीत कमेटी के पदाधिकारियों का दस्तारबंदी कर इस्तक़बाल किया साथ ही निजामुद्दीन ओलिया दिल्ली व ख़्वाजा गरीब नवाज़ अजमेर से आई चादर पेश कर पुरे देश के लिए अमन सुकून के लिए भी खास दुआऐ की गई उर्स के सदर ने कहा की ख्वाज़ा कमाल की दरगाह आम साम्प्रदायिक सौहार्द और सभी धर्मों की श्रद्धा का केंद्र हे 

इस दौरान उर्स कमेटी उपाध्यक्ष शकील अहमद एडवोकेट शेख इफ़्तेख़ारउद्दीन सचिव हाजी कारी रफीउद्दीन सैय्यद जावेद अंजुम एडवोकेट खुसरो निसार बख्तियार अहमद नवाब खान एडवोकेट दरगाह के मुतवल्ली मुईनुद्दीन भुरू बाबा काजी निजामुद्दीन शेख खजाची अब्दुल सलाम लल्ला शेख जाकीर पटेल पलवाड़ा और काजी बाबा के गद्दीनशीन सैय्यद नज़र अली शाह कलंदर बाबा साहब सफीक मंसूरी विक्की शेख फैज़ान शेख विक्की सैय्यद सूफ़ी चाँद कादरी सहीत बड़ी संख्या मे कमेटी पदाधिकारी व अक़ीदतमंद मौजूद रहे