पीपलासन माता के मेले में हुवा भंडारा के साथ रंगारंग रागनी कमपिटिसन कार्यक्रम

मेले में दूर दराज से श्रद्धालु अपनी मनोकामना के साथ यहां आते हैं और यहां आकर माता को प्रसादी चढ़ा कर पीपलासन माता के दरबार में हाजिरी लगाते हैं

पीपलासन माता के मेले में हुवा भंडारा के साथ रंगारंग रागनी कमपिटिसन कार्यक्रम

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

मुंडावर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती गांव खानपुर अहीर व मंढा दोनो गांवो के बिच में पिपलासन माता के मंदिर में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी मेले का आयोजन हुआ मेले में दूर दराज से श्रद्धालु अपनी मनोकामना के साथ यहां आते हैं और यहां आकर माता को प्रसादी चढ़ा कर पीपलासन माता के दरबार में हाजिरी लगाते हैं और उसके बाद मंदिर परिसर के अंदर लगे मेले में भंडारे का प्रसाद ग्रहण करके परिसर में लगे रागनी कैमपिटिसन पंडाल में जाकर मन शांति के लिए कैम्पीटीशन कार्यक्रम का आनंद उठाते हैं ग्राम वासियों द्वारा बताया जाता है कि यहां दूरदराज से लोग आते हैं ।और खास बात यह है कि इस गांव के अंदर एक वरदान मिला हुआ है कि अगर किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का जहरीला जानवर खा जाता है तो गांव में जन्मे बच्चे बुजुर्ग महिला द्वारा अगर उसको डोरी पहना दी जाती है और माता कि भभूत को दे दिया जाता है तो तुरंत ही जहरीला विश दूर हो जाता है ऐसा यहां की पूर्वजों द्वारा चली आ रही परंपरा की कथा है।