भगवान जगन्नाथ गर्भ गृह से बाहर आकर भक्तों को देंगे दर्शन
जगन्नाथ महाराज का नेत्र उत्सव कार्यक्रम और साईं काल माता जानकी द्वारा गणेश पूजन और मंदिर मार्जन का कार्यक्रम गंगाबाग मंदिर स्थित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित होगा
भगवान जगन्नाथ गर्भ गृह से बाहर आकर भक्तों को देंगे दर्शन
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
राजगढ़ तहसील के चौपड़ बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर पर जन-जन के आराध्य देव आस्था के प्रतीक राजगढ़ कस्बे की चौपड़ बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर में 11 जुलाई को भगवान जगन्नाथ गर्भ गृह से बाहर आकर भक्तों को दर्शन देंगे इसी दिन प्रातः काल 9:00 बजे जगन्नाथ महाराज का नेत्र उत्सव कार्यक्रम और साईं काल माता जानकी द्वारा गणेश पूजन और मंदिर मार्जन का कार्यक्रम गंगाबाग मंदिर स्थित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित होगा 12 जुलाई को प्रातः 8:30 बजे भगवान जगन्नाथ महाराज को कंगन डोरा बांधने की रस्म अदा की जाएगी इसके पश्चात 9:00 बजे दोज पूजन का कार्यक्रम आयोजित होगा 9:30 बजे गोलक पूजन और 10:00 बजे जगन्नाथ महाराज को हल्दी की रस्म अदा की जाएगी मंदिर के महंत पूरणदास पंडित मदन मोहन शास्त्री एडवोकेट ने बताया की पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ महाराज की संपूर्ण कार्यक्रम चौपड़ बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित होंगे 12 जुलाई को साईं काल जगन्नाथ महाराज का रथ का पूजन किया जाएगा और महा आरती के पश्चात भगवान जगन्नाथ को मंदिर की परिक्रमा लगा कर के जगमोहन मंदिर में विराजमान कराया जाएगा 7दिन तक भगवान जगन्नाथ जगमोहन मंदिर में रहकर भक्तों को दर्शन देंग आषाढ़ शुक्ल षष्ठी शुक्रवार 16 जुलाई को भगवान जगन्नाथ माता जानकी का वरमाला महोत्सव कार्यक्रम साय काल 8:00 बजे जगमोहन मंदिर में विराजमान होकर किया जाएगा 18 जुलाई को भगवान जगन्नाथ जगमोहन मंदिर से निकलकर मंदिर की परिक्रमा करते हुए पुन श्री मंदिर में विराजमान होंगे मंदिर कमेटी अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद तिवारी एडवोकेट ने बताया 12 जुलाई से 18 जुलाई तक जगन्नाथ महोत्सव का कार्यक्रम चौपड़ बाजार स्थित जगदीश मंदिर में ही आयोजित होंगे वैश्विक कोरोना महामारी के कारण भगवान जगन्नाथ महाराज का मेला इस्तगित रहेगा पंडित रोहित शर्मा ने बताया कि 7 दिन तक भगवान जगन्नाथ जगमोहन मंदिर में रहकर भक्तों को दर्शन देंगे वहां उनकी विशेष पूजा अर्चना की जाएगी कार्यक्रम में मंदिर समिति और मंदिर महंत परिवार ही रहेंगे आम भक्तो को बाहर से ही दर्शन कराए जायेंगे मदन मोहन शास्त्री ने बताया की कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सारे कार्यक्रम आयोजित होंगे मंदिर में सभी सदस्य को कोरोना वैक्सीन लगाकर ही प्रवेश दिया जाएगा |