कॉरोना के चलते 2 साल से बंद थी अमरनाथ यात्रा, हालात सही होने पर अब फिर से यात्रा शुरू हुई, शिवपुरी जिले के बजरंगियों का बाबा अमरनाथ यात्रा की बापिशी के दौरान हुआ स्वागत : रिंकू पंडित KTG समाचार
सावन के महीने में हर वर्ष बाबा अमरनाथ की यात्रा जाती है जिसमें बिश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल अहम भूमिका निभाता है। इस समय भारत के सवा लाख हिन्दू बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जा रहे हैं। कॉरोना के चलते ये यात्रा 2 साल से बंद थी।
शिवपुरी:
इस वर्ष बजरंग दल के सबा लाख कार्यकर्ता यात्रा के लिए जा रहे हैं। जिसके लिए शोभा यात्रा के साथ बा माला पहनाकर उनको विदा किया। फिर यात्रा से लौटे बजरंगियों का बिहिप ने स्वागत किया। बूढ़ा अमरनाथ एवं माँ वैष्णो देवी के आशीर्वाद से जाने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया जिमसे शिवपुरी जिले से 122 बजरंग दल कार्यकर्ता यात्रा के लिए गए और पूरे भारत से लगभग सवा लाख बजरंग दल कार्यकर्ता यात्रा पर पहुंचेंगे। यूं तो यात्रा को सफल बनाने में सभी कार्यकर्त्ओं की भूमिका रही परंतु शिवपुरी जिले से एकत्रित करने में लेने ले जाने में वरिष्ठ कार्यकर्ता बजरंग दल के विनोद पुरी गोस्वामी जी की रही और सभी तहसीलों से अपने अपने प्रखंडों की रही। शिवपुरी जिले के लिऐ यात्रा दिनांक 31/07/2022, दिन रविवार , शाम को 4:30 बजे शिवपुरी से जम्मू कश्मीर के लिए प्रस्थान हुई l 1अगस्त दिन सोमबार को जम्मू में रात्रि जागरण रहा। 2 अगस्त दिन मंगलवार को सुबह पुंछ, कस्मीर के लिये प्रस्थान करेंगे और रात्रि जागरण पुंछ (कश्मीर) में हुआ l दिन 3 अगस्त दिन बुधवार को सुबह पूंछ से बाबा बूढ़ा अमरनाथ जी के लिये प्रस्थान किया। बाबा के दर्शन करके 3 अगस्त के रात्रि जागरण सुन्दरवनी में हुआ फिर 4 अगस्त दिन गुरुवार को सुबह शिवखोड़ी के दर्शन करके कटरा पहुँचे कटरा से माँ वैष्णो देवी के दर्शन किए। 5 अगस्त दिन शुक्रवार को जम्मू से अमृतसर को रवाना हुए। 6 अगस्त दिन शनिवार को अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, बाघा बोर्डर पहुंचे और देश के जवानों का हौसला बढ़ाया फिर 6 अगस्त को रात 12 बजे अमृतसर एक्सप्रेस से शिवपुरी वापिस हुए। यात्रा के दौरान शिवपुरी बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फिर से बापिस आगमन पर स्वागत किया।
हम आपको बता दें कि हर वर्ष बाबा अमरनाथ के लिए लाखों बजरंगी श्रद्धालु जाते है पंरतु कॉरोना महामारी के चलते यह यात्रा 2 साल से बंद पड़ी थी जो अब फिर से शुरू हो गई है।
खास बात यह रही कि 28 जुलाई से भारत के सभी प्रांतों से लोग बाबा अमरनाथ यात्रा पर निकले है जिनका समय अलग अलग रहा और यात्रा के बीच स्वागत सत्कार करने वाले कार्यकर्ताओ से सारा मैनेजमेंट सही ढंग से संभाला। जहां जहां बजरंगी श्रद्धालु पहुंचे उनका स्वागत सत्कार वहां के विहिप बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं ने किया। उनके चहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली क्यों कि j&k में बहुत अल्प संख्यक हिन्दू रहते हैं उनको लगा कि हमारी सुध किसी ने ली है। उन्होंने अपनी पूरी जिम्मेदारी से सबका स्वागत सत्कार कर विदा किया। उनका प्यार स्नेह और सेवा हर किसी को लुभा रही थी।