शरदीय नवरात्र की धुम 26 से सजे गरबा पांडाल, नव दिनों तक होंगे पूजन अनुष्ठान खेलैये खेलेंगे गरबा रास,

शरदीय नवरात्र की धुम 26 से सजे गरबा पांडाल, नव दिनों तक होंगे पूजन अनुष्ठान खेलैये खेलेंगे गरबा रास,

शरदीय नवरात्र की धुम 26 से सजे गरबा पांडाल, नव दिनों तक होंगे पूजन अनुष्ठान खेलैये खेलेंगे गरबा रास,

शरदीय नवरात्र की धुम 26 से सजे गरबा पांडाल, नव दिनों तक होंगे पूजन अनुष्ठान खेलैये खेलेंगे गरबा रास, एंकर इंट्रो:- दो साल के लंबे इंतजार के बाद अब शहरवासियों समेत खेलैयो का इंतजार खत्म होने के साथ ही मातारानी के आराधना का महापर्व शरदीय नवरात्रि का आयोजन घट स्थापना के साथ 26 सितम्बर से प्रारंभ होगा। भक्तो ने नवरात्रि पर्व को लेकर विगत एक पखवाडे से रुपरेखा तयकर अपनी तैयारिया पुर्ण कर दी है। गरबा पाण्डालो को आधुनिकता के तहत आकर्षक छटा सजावट व रोशनी के साथ तैयार किया गया है। नवरात्रि के प्रथम दिन सभी पाण्डालो मे शुभ मुहूर्तो पर विविध मंत्रोच्चार के साथ घट स्थापना, ज्वारा रोपण व होमात्मक हवन होगा। शहर मे विभिन्न गरबा चोको पर खेलैयो द्वारा डांडिया रास का आयोजन भी नव दिनो तक होगा। शहर के फोज का बडला, दर्जीवाडा, सोनिया चौक, कंसारा चौक, शास्त्री कोलोनी, पत्रकार कोलोनी, शिवाजी नगर, न्यु कोलोनी समेत आदि स्थानो पर गरबा रास का आयोजन किया जायेगा। नवरात्र पर्व को लेकर पुलिस प्रशाशन भी सजग नजर आ रहा है। ------------