मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कोइरीपुर मार्ग गोमती नदी पर दीर्घ सेतु, पहुँचमार्ग एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्य का किया गया निरीक्षण।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर - 02 नवम्बर/मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा बुधवार को सूरापुर-विजेथुआ-गुदरा-कोइरीपुर मार्ग पर गोमती नदी पर दीर्घ सेतु, पहुँचमार्ग एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 88 प्रतिशत फाउण्डेशन कार्य, 10 प्रतिशत सबस्ट्रक्चर एवं 03 प्रतिशत सूपरस्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है।
मुख्य विकास अधिकारी को सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कार्य दिसम्बर तक पूर्ण कराया जाना था, परन्तु वर्षा होने के कारण उक्त कार्य माह मार्च तक पूर्ण कराया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि मानक के अनुरूप समयान्तर्गत गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण करायें।