नेमावर पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा मां नर्मदा का किया दर्शन-पूजन

असली गुरु मिलना कठिन है। पहचान करने वाले नेत्र पाना मुश्किल है

नेमावर पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा मां नर्मदा का किया दर्शन-पूजन
नेमावर पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा मां नर्मदा का किया दर्शन-पूजन

         KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा मंगलवार को नेमावर पहुंचे। नेमावर आगमन पर स्वामी विष्णु प्रपन्नाचार्य, विधायक आशीष शर्मा, कृषि मंत्री कमल पटेल ने पंडित मिश्रा का स्वागत किया। पंडित मिश्रा सर्वप्रथम नर्मदा तट पहुंचे और मां नर्मदा के दर्शन किए। पंडित मनमोहन व्यास सहित अन्य पंडितों की मौजूदगी में नर्मदा जी का पूजन-अर्चन किया।

इसके बाद सिद्धनाथ मंदिर के शिखर दर्शन किए और फिर बालमुकुंद सेवाश्रम में चल रही भागवत कथा में पहुंचे। व्यासपीठ का पूजन किया और कथावाचक गया पीठाधीश्वर स्वामी वैंकटेश प्रपन्नाचार्य का सम्मान किया।

पंडित मिश्रा ने राजा परीक्षित और सुखदेव महाराज का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि असली गुरु मिलना कठिन है। पहचान करने वाले नेत्र पाना मुश्किल है। आप हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि आज नेमावर की पावन धरा पर साधु, संत और सन्यासियों के दर्शन हो रहे हैं। आज यहां भगवंत, संत और ग्रंथ के रूप में त्रिवेणी का संगम हो रहा है। श्रीमद्भागवत कथा सुनने से सभी भक्तों का कल्याण होता है।

कथा सुनते समय हमारा चित्त नहीं भटकना चाहिए। तभी कथा सुनने की सार्थकता है। पंडित मिश्रा ने अपना वक्तव्य भजन 'तेरे डमरू की धुन सुनकर मैं काशी नगरी' सुनाकर समाप्त किया। इस मधुर भजन की धुन पर पांडाल में मौजूद बड़ी संख्या में मौजूद मातृशक्तियों ने भाव-विभोर होकर नृत्य किया। पंडित मिश्रा को सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। पंडित मिश्रा के नेमावर आगमन को लेकर प्रशासन-पुलिस की ओर से भी माकुल व्यवस्था की गई थी।