गंगा दशहरे के उपलक्ष्य में अनेक धार्मिक कार्यों का होगाआयोजन।

भगवान त्रिपोलेशवर नाथ की बाबा झांकी सजाई जाएगी व गंगा पूजन कर नि:शुल्क गंगाजल शीशियों का वितरण किया।

गंगा दशहरे के उपलक्ष्य में अनेक धार्मिक कार्यों का होगाआयोजन।
अलवर राजस्थान

गंगा दशहरे के उपलक्ष्य में अनेक धार्मिक आयोजन होंगे

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर त्रिपोलेश्वर शिव शक्ति सेवा समिति के तत्वधान गंगा दशहरे के उपलक्ष्य में अनेक धार्मिक आयोजन होंगे । समिति अध्यक्ष महंत खेड़ापति जितेंद्र ने बताया कि गंगा दशहरे के पर्व पर नि:शुल्क गंगाजल वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा । अध्यक्ष ने बताया कि गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में शाम 6 बजे भगवान त्रिपोलेशवर नाथ की बाबा झांकी सजाई जाएगी व गंगा पूजन कर नि:शुल्क गंगाजल शीशियों का वितरण किया जाएगा । आरती के पश्चात प्रसाद वितरण होगा व रात्रि साढ़े दस बजे महाआरती का आयोजन होगा । उन्होंने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुरूप गंगा दिवस के रूप में गंगा दशहरा मनाया जाता है । हमारे हिंदू सनातन धर्म की मुख्य पवित्र नदियों में प्रमुखता गंगा की आराधना व पूजा के लिए यह विशेष दिन माना गया है हमारे जीवन से मरण तक गंगाजल का विशेष महत्व बताया गया है गंगाजल की विशेषता व जनता की भावना को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा निशुल्क गंगाजल शीशियों का वितरण कार्यक्रम किया जाएगा ।