हज प्रशिक्षण का एक दिवसीय शिविर देवास मे हुआ सम्पन्न
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा का जज्बा दिलों में समाये हुए देवास जिले के शत प्रतिशत हज यात्रियों ने अमन एल्हे इस्लाम कोमी जमात के संयोजक अय्युब गजधर के तत्वावधान में शेख क्लब स्थित गजधर पैलेस पर आयोजित हज यात्रियों के प्रशिक्षण शिविर में पूरे जोश व खरोश के साथ सम्मिलित होकर हज्जे बैतुल्लाह की रवानगी का वातावरण बनाया।
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास। सुख, शांति, अमन, प्रेम, भाईचारे, विकास, सहयोग, अल्लाह की इबादते, कौम व मिल्लत की भलाई की दुआएं की। इसी के साथ सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा का जज्बा दिलों में समाये हुए देवास जिले के शत प्रतिशत हज यात्रियों ने अमन एल्हे इस्लाम कोमी जमात के संयोजक अय्युब गजधर के तत्वावधान में शेख क्लब स्थित गजधर पैलेस पर आयोजित हज यात्रियों के प्रशिक्षण शिविर में पूरे जोश व खरोश के साथ सम्मिलित होकर हज्जे बैतुल्लाह की रवानगी का वातावरण बनाया। इस प्रशिक्षण शिविर में कुरआन में हज के अहकाम और इरकाने हज विषय प्रशिक्षक मुक्ति सैय्यद मेहमूद अली नजमी, मुक्ति सैय्यद अहमद अली नदमी, मास्टर अकील साहब, मास्टर सैयद अकील साहब आदि ने सदाचरण, आपसी सहयोग और समाज, एहराम, हज के पांच दिन, मदिने का सफर, शरीयते हज, फजाईल, सम्पूर्ण यात्राओं में पड़ी जाने वाली दुआएं, स्वास्थ्य रक्षा आदि विषयों पर डॉक्टर रिजवान खान ने आदि अनेको विषय विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया। इस अध्यात्मिक कार्यक्रम में फैज हांसिल करने के लिए तथा हज यात्रियों का स्वागत, सम्मान करने के लिए पूर्व पार्षद एवं शेख नायता समाज के शरफरस्त नजर शेख मामू और मरकज ईदगाह जामा मस्जिद के सदर जुबेर गजधर, सामाजिक कार्यकर्ता अकरम शेख तृप्ति आदि ने प्रशिक्षकों का स्वागत किया। ज्ञात रहे कि इस वर्ष जिले में लगभग शासन की ओर 101 एवं अपने निजी खर्चे से 40 कुल 141 यात्री हज पर जा रहे है। सबसे कम उम्र के 22 वर्ष का बालक एवं 65 वर्ष तक के लोग हज पर जा रहे है। संगठन की ओर से हज गाइड, धार्मिक पुस्तके, जानमाज, तस्बीहा सहित मेडीकल बॉक्स आदि गिफ्ट आयटम हज यात्रियों को भेंट की गई। इस शिविर में जिलेभर से हज यात्री उपस्थित हुए। जिनका स्वागत अनवर गजधर, असरार गजधर, सलीम बड़े, हाजी इकबाल भाई, शाकीर शेख, हकीम शेख, मंजू शेख, अबरार गजधर, हाजी नाज, आजम शेख, आदि ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत करते हुए मंगलमय यात्रा की कामना की। कार्यक्रम का संचालन अकरम शेख तृप्ति ने किया एवं आभार डॉ. अब्बास मंसूरी ने माना।