जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित।
KTG समाचार (ब्यूरो चीफ)- नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर , उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 27 सितम्बर/जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी, ईद-ए-मिलाद/बारावफात व दुर्गा पूजा के दृष्टिगत पुलिस लाइन सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में नगर के संभ्रांत व्यक्ति, धर्मगुरु, मौलवी, सुरक्षा संगठन समिति के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। बैठक में आगामी त्योहारों की तैयारियों- साफ-सफाई, बिजली, पानी, धार्मिक सद्भाव आदि के सम्बन्ध में सभी धर्मगुरूओं, सम्भ्रान्त नागरिकों व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी से अपील की गयी कि आगामी 28 व 29 सितम्बर, 2023 को मनाये जाने वाले त्यौहार को आपसी भाईचारे व सद्भावना के साथ मनाया जाय। उन्होंने कहा कि उक्त त्यौहारों को दृष्टिगत साफ-सफाई, बिजली, पानी सहित समस्त तैयारियों के दृष्टिगत अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्र भ्रमण कर नजर रखें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, शांति सुरक्षा बनी रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आगामी त्यौहार को आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण ढंग से मनायें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, अध्यक्ष सुरक्षा संगठन बलदेव सिंह सहित नगर के संभ्रांत व्यक्ति, धर्मगुरु, मौलवी, सुरक्षा संगठन समिति के पदाधिकारीगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।