काज़ी बाबा ट्रस्ट मे ग्राम रुद्राखिया के वरिष्ठ पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति
मुजाहिदुल आरेफिन हज़रत सूफ़ी सैय्यद नज़र अली शाह कलंदर बाबा साहब की मौजूदगी मे हुई नियुक्तियां
KTG समाचार आरिफ खान मध्यप्रदेश
धार दरगाह हज़रत काज़ी ज़हुर अली बाबा ट्रस्ट नालछा जिला धार के ग्राम रुद्राखिया मे वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई काज़ी बाबा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सैय्यद साहनवाज़ अली ने बताया की आगामी 13 फरवरी से 15 फरवरी तक काज़ी बाबा का उर्स नालछा शरीफ मे मनाया जायेगा जिसकी तैयारी ज़ोरो पर चल रही हे इस वर्ष उर्स मे 15 गरीब यतीम बच्चियों की शादी की जाएगी जिसको लेकर काज़ी बाबा ट्रस्ट ने ग्राम रुद्राखिया मे सूफ़ी सैय्यद नज़र अली बाबा साहब की मौजूदगी मे कई पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया जिसमे हाजी गब्बर पटेल हाजी मेहबूब पटेल हाजी शौकत पटेल हाजी सूफ़ी मुबारिक बाबा को ट्रस्ट का पदाधिकारी बनाया गया व नियुक्ति पत्र सौंपे गये साथ ही सर्व धर्म की सेवा की सपथ ली गई काज़ी बाबा ट्रस्ट व काज़ी बाबा उर्स कमेटी के साथ अन्य धार्मिक संगठनों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई व सुभकामनाये दी
