हज़रत मोहम्मद गौस कलंदर रे. अ.का 12 वां सालाना उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया
फातेहा लंगर महफिले सिमा के साथ सवा करोड़ बार 3 साल मे पड़ा गया अल्लाहुसम्मद बतौरे नज़राना पेश किया गया
KTG समाचार आरिफ खान मध्यप्रदेश
इंदौर मेहबूबूल आरेफिन हज़रत सूफ़ी अल्हाज हाफ़िज़ मोहम्मद गौस कादरी चिस्ती अबूलउलाई जहांगिरी रे. अ. का 12 वां सालाना उर्स आज़ाद नगर कोहिनूर कॉलोनी के खानकाहे कलंदरी मे हज़रत काज़ी ज़हुर अली बाबा रे. अ. के गद्दीनशीन मुजाहिदुल आरफीन हज़रत सैय्यद नज़र अली शाह कलंदर बाबा साहब की सरपरस्ती मे मनाया गया जिसकी जानकारी देते हुए काज़ी बाबा ट्रस्ट के चेयरमेन डॉ. सैय्यद शाहनवाज़ अली ने बताया की प्रोग्राम का आगाज़ नात की महफ़िल से हुआ और फातेहा व लंगरे आम के बाद महफिले सिमा कव्वाली हुई जिसमे मशहूर सलाउद्दीन कव्वाल साहब ने अपने कलाम पेश किये व रंग की महफिल हुई
हज़रत सैय्यद नज़र अली बाबा साहब ने 3 साल मे सवा करोड़ अल्लाहुसम्मद का विर्द पूरा किया जिसे उन्होंने अपने पिरो मुर्शिद को खीराज़े अक़ीदत पेश किया व हिंदुस्तान मे अमन व सुकून के लिए दुआऐ भी की
प्रोग्राम मे धार से आये सूफ़ी अमजद बाबा साहब चाँद कादरी साहब इरफ़ान भाई बंटी जावेद भाई मोनू भाई व महु से आये हज़रत सूफ़ी सैय्यद साहब इमरान भाई सूफ़ी सोकत बाबा रामु भाई मिर्ची वाले व इंदौर से आये हज़रत मुजफ्फर पहलवान मजहर भाई कादरी आसिफ बाबा हाफ़िज़ मुजफ्फर कादरी बाबा साहब के गद्दी नशीन हाफ़िज़ इमरान बाबा कादरी सूफ़ी मुस्ताक भाई मजहर भाई कादरी जहिर भाई कादरी जाकीर भाई जावेद भाई निज़ाम भाई और हज़रत के सेकड़ो मुरीद व खुल्फ़ा मौजूद रहे
