शिवपुरी जिले के ग्राम अमोलपटा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग ने निकाली हनुमान जन्म उत्सव पर भव्य शोभा यात्रा।

राम नवमी के दिन से ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने जगह सोभा यात्राओं को निकालना प्रारंभ कर दिया। जिले में हर दिन कहीं न कहीं सोभा यात्रायें निकाली जा रही है।

शिवपुरी जिले के ग्राम अमोलपटा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग ने निकाली हनुमान जन्म उत्सव पर भव्य शोभा यात्रा।

रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी:

शिवपुरी जिले के ग्राम अमोलपटा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग ने निकाली हनुमान जन्म उत्सव पर भव्य शोभा यात्रा।

राम नवमी के दिन से ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने जगह सोभा यात्राओं को निकालना प्रारंभ कर दिया। जिले में हर दिन कहीं न कहीं सोभा यात्रायें निकाली जा रही है। राम नवमी के दिन शिवपुरी में एतिहासिक सोभा यात्रा निकाली गई थी जो करीबन 2 से 3 किलोमीटर लंबी मानी जा रही थी। जिसमें घोड़ा, बग्गी, ट्रैक्टर, गाड़ी व पैदल यात्रा निकाली गई। आज इसी अवसर पर राम भक्त हनुमान जन्म उत्सव पर अमोल पटा में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें करीबन 200 लोग सामिल थे। यात्रा को सफल बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ ने काफी दिनों से महनत में जुटे हुए थे। यात्रा सुबह 9 बजे से श्री बरवाले सरकार हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे गांव की परिक्रमा कर बरवाले हनुमान मंदिर पर प्रसादी के साथ संपन्न हुई। जगह लोगों ने यात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत किया वा लोगों में उत्साह देखने को मिला।