रिद्धि सिद्धि गणेश मन्दिर पर गणेश जन्मोत्सव के अवसर पर मेला भरा

शोभायात्रा के गणेश पोल पहुंचते ही भराभर का मेला आयोजित हुआ शाम करीब छह बजे गणेशजी महाराज की महाआरती कर 51 हजार 101 देशी घी के बने मोदकों का प्रसाद गणेश जी महाराज को प्रसाद चढ़ाकर श्रद्धालुओं को वितरित किए

रिद्धि सिद्धि गणेश मन्दिर पर गणेश जन्मोत्सव के अवसर पर मेला भरा

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

राजगढ़ करने के रिद्धि सिद्धि गणेश मन्दिर पर गणेश जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार शाम को मेला भरा । महन्त पण्डित त्रिलोक शर्मा ने बताया कि बुधवार की प्रातः चार बजे गणेश जी महाराज का झांकी सजाई । श्रृंगार कर नयनाभिराम कस्बे की सैनी धर्मशाला पर गणेश जी महाराज की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर अतिथि सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन बन्नाराम मीना अमर चंद फौजी भाजपा एसटी मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनीता मीना भाजपा के जिला महामंत्री एडवोकेट शिवलाल मीना पालिका चेयरमैन सतीश दुहारिया पार्षद भाजपा एसटी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रूपनारायण मीना प्रीति शर्मा बैनी प्रसाद सैनी धर्मचन्द सैनी बंसी सैनी नगर पूर्व चेयरमैन बाबू लाल सैनी प्रदीप शर्मा एडवोकेट राहुल दीक्षित प्रीति विजय रश्मि विजय जितेन्द्र सैनी ट्रस्ट अध्यक्ष बसन्त गुप्ता पण्डित जलेसिंह ने गणेश जी महाराज की प्रतिमा को घोडा बग्गी पर विराजित किया । इसके बाद शोभायात्रा को अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । शोभायात्रा में शिव परिवार राम दरबार राधा कृष्ण भगवान विष्णु रिद्धि सिद्धि गणेशजी की झाकियां शामिल रही । शोभयात्रा कस्बे मुख्य मार्गो से होती हुई गणेश पोल पहुंचकर सम्पन्न हुई । शोभायात्रा में श्रद्धालु गणपति बाबा मोरिया के जयकारे लगाते चल रहे थे । मार्गो पर जगह जगह गणेशजी महाराज की आरती व स्वागत किया गया । शोभायात्रा के गणेश पोल पहुंचते ही भराभर का मेला आयोजित हुआ । शाम करीब छह बजे गणेशजी महाराज की महाआरती कर 51 हजार 101 देशी घी के बने मोदकों का प्रसाद गणेश जी महाराज को प्रसाद चढ़ाकर श्रद्धालुओं को वितरित किए गए । श्रद्धालुओं ने गणेशजी महाराज के दर्शन कर मनोतियां मांगी और मेले का लुत्फ उठाया । 9 सितम्बर को शाम चार बजे गणेश मन्दिर से गणेश प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली जाएंगी । यह शोभायात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई झरना स्थल पहुंचेगी । जहां गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा । इसी के साथ गणेश महोत्सव का समापन हो जाएगा । वहीं दूसरी ओर करने के भवानी सहाय चौक स्थित बड़ा गणपतिजी के मन्दिर में बुधवार को गणेशजी महाराज की प्रतिमा का श्रृंगार कर आकर्षक झांकी सजाई गई । गणेश नवयुवक मण्डल की ओर से गणेश जन्मोत्सव का आयोजन किया गया । बाबूलाल खुंटेटा व फूलचन्द रावत ने बताया कि गणेशजी को करीब दो क्विंटल मोदको का प्रसाद चढ़ाकर वितरित किया गया । शाम को गणेशजी महाराज की महाआरती का आयोजन किया । श्रद्धालुओं ने गणेश जी महाराज के दर्शन कर मन्नत मांगी । वहीं साचाड़ी कस्बे में गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कस्बे में गणेश जन्मोत्सव पर घर घर में भगवान गणेशजी का पूजन कर मनौतियां मांगी गई । दुकानदारों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर गणेश जी महाराज की पूजा अर्चना कर गणेश जी को मनाया ।