स्वतंत्रता संग्राम में शहीदो की स्मृति में जनपद के सभी कार्यालयों में रखा गया 2 मिनट मौनधारण।
जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर किया माल्यार्पण।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चिचित 30 जनवरी / भारत सरकार के दिशा निर्देशो के अनुपालन में आज पूर्वान्ह 11 बजे जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा कैंप कार्यालय में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणो की आहूति देने वाले शहीदो की स्मृति में 02 मिनट मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गयी तथा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी0 प्रसाद ,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा 0)मनोज कुमार पाण्डेय,सहित अन्य अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा सभा कक्ष में 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी तथा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
शहीदो की स्मृति में विकास भवन में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा तथा जिला सूचना कार्यालय सहित जनपद के सभी तहसीलों, विकास खण्डों में भी 02 मिनट का मौन रखा गया तथा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए गए।