अहमदाबाद मै रथयात्रा से पहले नेत्रोत्सव मै सामिल हुवे नेता

अहमदाबाद मै रथयात्रा से पहले नेत्रोत्सव मै सामिल हुवे नेता

अहमदाबाद  मै रथयात्रा से पहले नेत्रोत्सव मै सामिल हुवे नेता

भगवान जगन्‍नाथ के नेत्रोत्सव विधि में गुजरात विधानसभा अध्‍यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष सीआर पाटिल तथा गृह राज्‍यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा शामिल हुए। इन नेताओं ने सुबह मंदिर में ध्‍वज लहराया तथा महाआरती में शामिल हुए। अहमदाबाद के आराध्‍य देव भगवान जगन्‍नाथ की 12 जुलाई को 144वीं रथयात्रा से पहले शनिवार सुबह नेत्रोत्‍सव का आयोजन किया गया। गुजरात विधानसभा के अध्‍यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी, प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष सीआर पाटिल, गृह राज्‍यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा आदि नेता इसमें शामिल हुए। भगवान जगन्‍नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम शनिवार सुबह सरसपुर ननिहाल से जमालपुर स्थित निजमंदिर पहुंचे।

यहां उनकी आंखों पर पट्टी बांधी गई, इसे नेत्रोत्‍सव विधि कहते हैं। इसके बाद ध्‍वजारोहण तथा महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें विधानसभा अध्‍यक्ष, अहमदाबाद महापौर किरीट भाई परमार, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष, गृह राज्‍यमंत्री के अलावा शहर भाजपा अध्‍यक्ष व पूर्व महापौर अमित शाह आदि नेता शामिल हुए।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी 11 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की पूर्व संध्या पर जगन्नाथ मंदिर जाएंगे तथा वहां संध्या आरती में शामिल होंगे। भगवान जगन्नाथ के दर्शनों के बाद वे मंदिर के महंत दिलीप दास, ट्रस्ट सदस्यों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा कर जगन्नाथ की रथयात्रा की तैयारियों का जायजा लेंगे। 12 जुलाई को सुबह छह से सात बजे के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी तथा उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल रथों के आगे सोने की झाड़ू से बुहारकर पहिंद विधि करके रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे।

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार से तीन दिन अपने गृह प्रदेश गुजरात की यात्रा पर रहेंगे। अमित शाह इस दौरान कई विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्‍यास करेंगे तथा नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी पर महिला सुरक्षा पर आयोजित एक कॉन्‍फ्रेंस में शामिल होंगे। भगवान जगन्‍नाथ की मंगला आरती में वे सपरिवार शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार देर शाम अहमदाबाद पहुंचेंगे। इसके बाद वह रविवार सुबह अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर के ही बोपल इलाके में पुस्‍तकालय व सिविक सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद जलापूर्ति योजना, सामुदायिक भवन आदि का ईलोकार्पण करेंगे। अमित शाह साणंद में खेती बाड़ी बाजार समिति भवन, आंगनवाडी केंद्र, रोड और स्मार्ट क्लास रूम का शिलान्‍यास करेंगे।

अंकित कुमार रावल

चैनल हेड कम ब्यूरो चीफ गुजरात