अग्रसेन महोत्सव के पहले दिन किया रक्तदान, फिर सुरूबात की महोत्सव की : शिवपुरी
महाराजा अग्रसेन का पूजन कर शुरू हुआ अग्रसेन जयंती महोत्सव, महोत्सव के पहले दिन किया गया रक्तदान
महोत्सव के पहले दिन किया गया रक्तदान, आज सांस्कृतिक कार्यक्रम बिखेरेंगें छटा, कल मनेगी अग्रसेन जयंती
शिवपुरी-मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के द्वारा अग्रकुल प्रवर्तक श्री श्री महाराजा अग्रसेन जयंती की भव्य शुरूआत आज मंगलवार को मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला के सामने स्थित पार्क में दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण व धर्मशाला प्रांगण में विराजित महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना कर हुई। यहां सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के प्रधान संयोजक राकेश गर्ग टिल्लू सहित मध्यदेशीय अग्रवाल समाज कार्यकारिणी पदाधिकारियों में समाज अध्यक्ष गौरव सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महिला महामंत्री श्रीमती रेणु सिंघल, सह मंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा, प्रचार मंत्री विकास गोयल आदि सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
इस दौरान अग्रसेन जयंती महोत्स्व को सफल बनाने के लिए प्रधान संयोजक राकेश गर्ग (टिल्लू) के साथ प्रांशुल अग्रवाल संयोजक, अजय गुप्ता (बैराड वाले) संयोजक, मथुरा प्रसाद गुप्ता वित्त संयोजक, महिला संयोजक श्रीमती तनुजा गर्ग, महिला संयोजक श्रीमती वर्षा सिंघल, महिला सह संयोजक श्रीमती निधि गर्ग, चल समारोह संयोजक पदम जैन, चल समारोह संयोजक सुधीर अग्रवाल, चल समारोह सह संयोजक मयंक अग्रवाल, चल समारोह सह संयोजक राकेश अग्रवाल, कोविड-19 सुरक्षा संयोजक कृष्ण गोपाल गुप्ता, प्रभात फेरी संयोजक प्रदीप गोयल (राजगढ़ वाले), सांस्कृतिक संयोजक श्रीमती संगम अग्रवाल, मंच व्यवस्था डॉक्टर समर्थ गुप्ता, रक्तदान शिविर के संयोजक अमित गोयल शामिल है जो लगातार 5 से 7 अक्टूबर तक आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाऐंगें।
रक्तदान शिविर के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
पूजन कार्यक्रम के पश्चात सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और करीब दो दर्जन लोगों ने यहां रक्तदान किया। इस रक्तदान कार्यक्रम के संयोजक अमित गोयल सेठ रहे जबकि दोपहर में रंगोली से दीपक बना प्रतियोगिता, आयोजक अग्रोदय महिला मंडल, फलाहारी व्यंजन प्रतियोगिता आयोजक मध्यदेसीय अग्रवाल महिला समिति, एक मीठा एक नमकीन फलाहारी व्यंजन घर से बनाकर लाना प्रतियोगिता, मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता आयोजक अग्रवाल मित्र मंडल एवं 15 वर्ष से ऊपर की लड़कियां महिलाओं के घूमर नृत्य प्रतियोगिता आयोजक मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रतिभागियों ने भाग लिया।
आज कृष्ण प्रिय की रोचक प्रस्तुति व होंगें अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, कल मनेगी अग्रसेन जयंती
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा मनाए जा रहे महाराजा अग्रसेेन जयंती महोत्सव में आज 6 अक्टूबर बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें भुट्टे के छिलके और रेशों से क्राफ्टिंग करनी है आयोजक अग्रवाल संस्कृति क्लब इसमें 16 साल से ऊपर की लड़कियों एवं महिलाओं भाग ले सकेंगी, कार्यक्रमत्र रुई की ज्वेलरी बनाना आयोजक अग्रवाल संस्कृति क्लब यह भी 16 से ऊपर की महिलाओं एवं लड़कियों के लिए होगी, यहां रुई गोटा डोरी कलावा व कलर का उपयोग कर सकते हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रूप में विशेष आकर्षण कृष्ण प्रिय आयोजक अग्रोदय महिला मंडल केवल महिलाओं के लिए प्रस्तुति होगी, जिसमें राधा, यशोदा, रुकमणी, मीरा बनकर नृत्य करना है, इसके अलावा कार्यक्रम सदाबहार गीतों पर नृत्य आयोजक महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति द्वारा यह प्रतियोगिता जूनियर सीनियर वर्ग में रखी गई है महिलाएं भी भाग ले सकती हैं।
इसके साथ ही 7 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के रूप में अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाऐंगें। इसके साथ ही अग्रसेन जयंती समारोह 7 अक्टूबर को प्रभात फेरी सुबह 7 बजे निकाली जाएगी और दोपहर 2 बजे से समाज का महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर चल समारोह यात्रा अस्पताल चौराहा अग्रसेन चौक से निकाली जाएगी, जो नगर के विभिन्न क्षे9ों से होकर समापन मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर होगी।