भाजपा नगर परिषद उपाध्यक्ष के परिवार के दादा धर्म काटा और दुकानो की जांच सीमांकन में पाई गई निजी भूमि में पूर्णतः वैध ,

भाजपा नगर परिषद उपाध्यक्ष के परिवार के दादा धर्म काटा और दुकानो की जांच सीमांकन में पाई गई निजी भूमि में पूर्णतः वैध ,

भाजपा नगर परिषद उपाध्यक्ष के परिवार के दादा धर्म काटा और दुकानो की जांच  सीमांकन में पाई गई निजी भूमि में पूर्णतः वैध ,
भाजपा नगर परिषद उपाध्यक्ष के परिवार के दादा धर्म काटा और दुकानो की जांच  सीमांकन में पाई गई निजी भूमि में पूर्णतः वैध ,

भाजपा नगर परिषद उपाध्यक्ष के परिवार के दादा धर्म काटा और दुकानो की जांच सीमांकन में पाई गई निजी भूमि में पूर्णतः वैध ,

खिलचीपुर न्यूज शुक्रवार को छापीहेड़ा नाका के नजदीक दादा धर्म काटे सहित 16 के करीब दुकानों की जांच करने के लिए तहसीलदार सोनू गुप्ता आदेश के अनुसार टीम गठित कर भाजपा नगर परिषद उपाध्यक्ष के बड़े भाई लक्ष्मी नारायण शर्मा मंडी रोड के समाने दुकान मकान आदि स्थानों की जांच के लिए राजस्व विभाग राजस्व निरीक्षक दुर्गेश राठौर, जगदीश पटेल राजस्व निरीक्षक, पीडब्ल्यूडी एसडीओ प्रतिनिधि पालीवाल, पटवारी अंकित गुप्ता ,पटवारी हर्षित साहू ,सहित नगर परिषद राजस्व अधिकारी राजेंद्र दांगी के अधिकारी कर्मचारी भेजी गया जहा पर लक्ष्मी नारायण शर्मा को सर्वे 655/1/1, 655/1/2, 655/3 654/1 654/3 की जांच करने टीम पहुंची जहा पांच घंटे तक भूमि मकान ,दुकानें ,तोल काटा ,सहित आरा मशीन आदि की ईटीइस एमएस डिजिटल मशीन के माध्यम से मौके पर पूरी रेस्ट हाउस सहित निजी भूमि की जांच की गई डिजिटल सीमांकन मशीन से सभी जगह का मौके से प्वाइंट उठाकर विस्तृत जांचकर और पंचनामा बनाया गया इस दौरान विभाग के अधिकारी रेस्ट हाउस में बैठककर पांच घंटे तक चले सीमांकन जांच की वही दादा धर्म काटा दुकानों सरदार पटेल स्कूल की पीछे की दीवार रेस्ट हाउस की लक्ष्मी नारायण शर्मा की निजी भूमि के मध्य बनी स्थाई बाउंड्री वॉल तक सीमांकन कर जांच की गई जिसमे जानकारी देते टीम के प्रभारी दुर्गेश राठौर राजस्व विभाग अधिकारी ने बताया कोई शासकीय की भूमि नहीं पाई गई तथा लक्ष्मीनारायण द्वारा कोई अतिक्रमण नहीं पाया गया वही जो दुकानें, तोल काटा, मकान ,सहित भूमि लक्ष्मी नारायण शर्मा की निजी स्वामित्व की भूमि हे जिसका सर्वे 655/1/1, 655/1/2, 655/3 654/1 654/3 यह है हमने पंचनामा मौके पर ही उपस्थित पचों जनप्रतिनिधियों के समक्ष बनाकार सभी विभागों के प्रतिनिधियों को मौका समझाकर सीमांकन कर दिया है अब तक विस्तृत रिपोर्ट तहसीलदार को सौप देंगे आगे के लिए वही देख पाएंगे साथ गौरतलब है कि उक्त मामला बड़े राजनीतिक के दबाव में भाजपा नगर परिषद उपाध्यक्ष के परिवार भूमि का सीमांकन हुआ है जिसमें शिकायत कर्ता पवन जायसवाल ने पूर्व में भी सभी विभागों को शिकायत कर दी थी जो भी आधार हीन पाई गई थी अब प्रशासन ने डिजिटल मशीन से मौका जांच ओर सीमांकन करवाकर शिकायत को निराधार साबित कर दिया है ।