खंडित प्रतिमा को विसर्जन कर नए प्रतिमा को  किया गया स्थापित जय बजरंगबली

खंडित प्रतिमा को विसर्जन कर नए प्रतिमा को  किया गया स्थापित जय बजरंगबली

खंडित प्रतिमा को विसर्जन कर नए प्रतिमा को  किया गया स्थापित जय बजरंगबली
खंडित प्रतिमा को विसर्जन कर नए प्रतिमा को  किया गया स्थापित जय बजरंगबली

KTG SAMACHAR Ajay Sharma

खंडित प्रतिमा को विसर्जन कर नए प्रतिमा को  किया गया स्थापित जय बजरंगबली


 *मध्य प्रदेश // सिंगरौली* जिला मुख्यालय के महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तेलाई चौराहा  पर प्रसिद्ध हनुमान जी की प्रतिमा को विगत कुछ दिन पूर्व गांव के रहने वाले एक युवक के द्वारा खंडित कर दिया गया था जिसको लेकर ग्रामीणों एवं जिले वासियों में काफी आक्रोश था साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी ने हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित करने वाले आरोपी को 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था फिर मंदिर के पुजारी के द्वारा  लोगों से चर्चा कर  आज दिनांक को पुनः बजरंगबली की खंडित प्रतिमा को मा गंगा जी मेंबनारस  विसर्जन करके और वहां से पुनः बजरंगबली की प्रतिमा लाया गया है लॉकडाउन के वजह से स्थापना का कार्यक्रम विलंब होगा तथा जब भी कार्यक्रम की तैयारी होगी जानकारी सार्वजनिक किया जाएगा सभी भक्तगण दर्शन करें जय बजरंगबली

 हनुमान जी की प्रतिमा को लाने में मंदिर के पुजारी विजय शर्मा के साथ-साथ भक्त शंकर प्रसाद शर्मा भूतपूर्व सैनिक रवि प्रताप सिंह  उग्रसेन शर्मा एवं समस्त ग्रामवासियों का सहयोग सराहनीय रहा