रैणी क्षेत्र के राजपुर छोटा मे 75 जनो को कोरोना वेक्सीन लगाई।

कोरोना पर नियंत्रण की कवायद

रैणी क्षेत्र के राजपुर छोटा मे 75 जनो को कोरोना वेक्सीन लगाई।
रैणी में कोविड टीकाकरण

रैणी क्षेत्र के राजपुर छोटा मे 75 जनो को कोरोना वेक्सीन लगाई।

KTG समाचार रिपोर्टर नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

 रैणी पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम राजपुर छोटा मे 45+वाले पचहतर जनो को कोरोना के टीके लगाए गए।

सरपंच बिशन लाल बैरवा ने बताया की ग्राम के नवीन स्कूल राजपुर छोटा मे 55एवं कांटवाडी में बीस जनो को कोरोना के टीके लगाने का कार्य किया गया।

टीकाकरण के दौरान पीईईओ बाबूलाल सैनी, बीएलओ लोकेश कुमार मीना,कंचनलाल वर्मा,अध्यापक कालूराम, बाबूलाल मीना, हल्का पटवारी प्रेमचंद मीना,ए एन एम आशा बैरवा, सुनीता मीना,सुपरवाइजर लाखन मीना,पंचायत सहायक पुरूषोत्तम शर्मा,हीरालाल सैनी, सरपंच बिशन लाल बैरवा ने ग्रामीणों को कोरोना वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मधुबाला,पंचायत साथिन सुगना देवी का भी टीकाकरण मे विशेष योगदान रहा।