चेक प्वाइंट द्वारा अवैध रूप से चलने वाले वाहन का किया गया जांच

*चेक प्वाइंट द्वारा अवैध रूप से चलने वाले वाहन का किया गया जांच*
*सड़क सुरक्षा एवं जन जागरूकता चलाया गया अभियान*
केटीजी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली - आरटीओ विक्रम सिंह राठौर के निर्देशन में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा एवं जनजागरूकता अभियान निरंतर जारी है।
चेक पॉइंट टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया।
इस अभियान में शहर के गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं एवं समाजसेवी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और पारदर्शिता का वातावरण बनाया जा सका।
रोड सेफ्टी इंफोर्समेंट टीम ने विभिन्न चेक पॉइंटों पर भ्रमण कर यातायात नियमों का उल्लंघन व अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की है।
मालवाहक वाहन, टैक्सी पासिंग गाड़ियाँ एवं यात्री बसों में ओवरलोड व बिना अनुमति परिवहन करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई, जिससे सरकारी राजस्व की वसूली भी की गई है। ऑफ लाइन चालान आज दिनाक तक *135800/-शब्दों में* एक लाख पैतीस हज़ार आठ सौ रुपये एकत्रित किये गए है और ऑनलाइन चालान 606500/-
*कुल राजस्व 742300/- शब्दों में सात लाख ब्यालिश हज़ार तीन सौ रुपये* है