लाखो लोगो की भीड़ पहुंच और अव्यवस्था के चलते सीहोर पहुंच के सारे मार्ग जाम होने से प्रसिध्द शिवकथाकार पण्डित प्रदीप मिश्रा ने चितावलिया में कथा स्थगित कर दी है।

लाखो लोगो की भीड़ पहुंच और अव्यवस्था के चलते सीहोर पहुंच के सारे मार्ग जाम होने से प्रसिध्द शिवकथाकार पण्डित प्रदीप मिश्रा ने चितावलिया में कथा स्थगित कर दी है।

KTG समाचार हेमेन्द्र नागर उज्जैन

लाखो लोगो की भीड़ पहुंच और अव्यवस्था के चलते सीहोर पहुंच के सारे मार्ग जाम होने से प्रसिध्द शिवकथाकार पण्डित प्रदीप मिश्रा ने भीगी आंखों से चितावलिया में कथा स्थगित कर दी है। जनता से आव्हान किया है कि जो जहॉ से है वहीं से वापस अपने घर लौट जाये। कथा के पूर्व ही व्यासगादी से की गई घोषणा। जनता का रोरोकर हाल बेहाल। समिति ने किया ऐलान रुद्राक्ष लोगों के घरों तक पहुॅचाने की व्यवस्था समिति करेगी।

बड़ी घटना - पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने चितावलिया में कथा स्थगित कर दी है। जनता से आव्हान किया है कि जो जहॉ से है वहीं से वापस अपने घर लौट जाये। कथा के पूर्व ही व्यासगादी से की गई घोषणा। रुद्राक्ष लोगों के घरों तक पहुॅचाने की व्यवस्था समिति करेगी।

कुबेरेश्वर धाम रुद्राक्ष महोत्सव में आई अपार जनता के कारण इन्दौर-भोपाल हाईवे जाम। अमलाहा आष्टा तक घंटो से वाहन फंस गये थे।

भोपाल तरफ से आ रहे वाहनों को फंदा के पास से रोकना शुरु किया गया । ताकि जाम ना लग सके। पुलिस के अधिकारी भी मैदान में उतरे।
सीहोर में हर धर्मशालाओं सहित अनेक लोगों के घरों, मंदिरों तक में भारी संख्या में बाहर से आये भक्तों ने आश्रय लिया।

पुलिस विभाग ने चौपाल सागर से लोगों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ड करना शुरु कर दिया है। अमलाहा के पास भी वाहनों को डायवर्ड करना शुरु किया गया l

कस्बा क्षेत्र में रात भर लोगों ने जागकर अतिथियों की व्यवस्था में अपना भरपूर सहयोग किया।
रेल्वे स्टेशन पर रेलों से बड़ी संख्या में यात्री उतरे, भारी भीड़ रही।

जाम में कई राष्ट्रीय स्तर के महत्वपूर्ण लोग भी बुरे फंस गये थे। जिससे मामला गर्मा गया।