डीएम व एसपी तथा जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान कार्य का लेते रहे जायजा।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 जनपद में शांतिपूर्ण व सकुशल हुआ सम्पन्न तथा जनपद में मतदान सायं 05 बजे तक रहा 54.88 प्रतिशत।

डीएम व एसपी तथा जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान कार्य का लेते रहे जायजा।

KTG  समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश। 

 सुलतानपुर- 27 फरवरी जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के पॉचवें चरण का मतदान 27 फरवरी (रविवार) को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से भारी संख्या में सुरक्षा बलों की देख-रेख में प्रातः 7 बजे से मतदान कार्य प्रारम्भ हुआ और निर्धारित समय तक लाइन में लगे मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग सांयकाल तक करके समाप्त हुआ। कन्ट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में 05 बजे तक पॉचों विधान सभा क्षेत्रों में 54.88 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 187-इसौली विधान सभा क्षेत्र में 54.23%, 188-सुलतानपुर विधान सभा क्षेत्र में 56.18%, 189-सदर विधान सभा क्षेत्र में 56.92%, 190-लम्भुआ विधान सभा क्षेत्र में 53.88% तथा 191-कादीपुर विधान सभा क्षेत्र में 53.32% मतदान हुआ।  

 जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गुप्ता व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा तथा जनपद के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रातः 7 बजे नगर का भ्रमण कर मतदान कार्य का जायजा लिया तथा जनपद मुख्यालय पर बनाये गये कन्ट्रोल रूम देर सांय तक भ्रमणशील रहकर मतदान कार्यों व आवांछित तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए सुरक्षा बलों की देख-रेख में जनपद के अन्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक तथा जोनल मजिस्ट्रेट ने मतदान के दौरान जनपद के किसी भी क्षेत्र से किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये लगातार प्रयास जारी रखा।

  जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान विकलांग मतदाताओं की सहायता हेतु कम्पोजिट विद्यालय भदैयॉ विकास खण्ड भदैया में सर्वोदय इंटर कालेज के छात्र भारत स्काउट गाइड के वाइलेन्टियर शनि पाण्डेय द्वारा व्हीलचेयर से विकलांग मतदाताओं की मतदद करने से प्रभावित होकर उनके बात की उनके साथ फोटो खिंचवाया तथा उन्हें प्रोत्साहित किया तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की। 

आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप कलेक्ट्रेट परिसर में बनाये गये वेबकास्टिंग रूम व कन्ट्रोल से जनपद के सभी बूथों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कन्ट्रोल रूम पर प्राप्त शिकातयों निस्तारण त्वरित गति से उनके द्वारा सम्बन्धित से कराया गया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा जूनियर हाईस्कूल प्रथम विकास खण्ड कूरेभार के निरीक्षण में विजिट रजिस्टर का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। 

 जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुरक्षा बल के साथ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बने पोलिंग बूथों का सघन भ्रमण कर पूरे दिन प्रत्येक बिन्दुओं पर पैनी नजर रखे हुए थे। जनपद में छिट-पुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न हुआ। डीएम ने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि अपने भ्रमण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान समाप्ति के पश्चात सुरक्षा बलों के साथ शील्ड सभी ईवीएम व वीवी पैट तथा बची स्टेशनरी आदि निर्धारित काउन्टर पर जमा कराना सुनिश्चित करें।