विधानसभा चुनाव में पीठासीन अधिकारी पर कार्यवाही करने की मांग
विधानसभा चुनाव में पीठासीन अधिकारी पर कार्यवाही करने की मांग
ब्रेकिंग न्यूज
जौनपुर से रिपोर्टिंग अजित विश्वकर्मा
विधानसभा चुनाव में पीठासीन अधिकारी पर कार्य वाही करने की मांग।
उत्तर प्रदेश में सोमवार को सातवें और अंतिम चरण की ओटिग हो रही है। जौनपुर जिला मे वार्ड न.371 से ग्राम-धनेजा विधानसभा जफराबाद जौनपुर के एक पीठासीन अधिकारी पर मतदाताओं को सरकार के खिलाफ मतदान का दबाव बनाने का आरोप लगा है | लोगों के हंगामे के बाद यहां मतदान रुका भी रहा| लोगों की शिकायत पर भाजपा के विधायक भीम मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया | बाद में किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर मतदान शुरू कराया जा सका| मामला जफराबाद विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय धनेजा के मतदान केंद्र का है।
गोपी पुर गांव के लोगों का मतदान केंद्र धनेजा प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 185 पर था| यहां तैनात पीठासीन अधिकारी पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वह सभी मतदाताओं से कह रहा था। कि सत्ता के परिवर्तन के लिए मतदान करें इसकी जानकारी अब अन्य ग्रामीणों को हुई तो हंगामा खड़ा हो गया| लोगों ने मतदान रोक दीया और जमकर नारेबाजी लगाने लगे। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई जानकारी मिलते ही भाजपा के विधायक डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने उच्चाधिकारियों से बात की पीठासीन अधिकारी पर कार्यवाही करने की मांग की इसके बाद ग्रामीणों को किसी तरह समझा कर मतदान फिर से शुरू कराया गया। इससे करीब 1 घंटे तक मतदान रुका रहा | मतदान रुकने से मतदाताओं की लंबी लाइन लगी।