ईवीएम व वीवी पैट का सप्लीमेन्ट्री रैण्डमाइजेशन विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में हुआ सम्पन्न।

सामान्य प्रेक्षक व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ सप्लीमेन्ट्री रैण्डमाइजेशन।

ईवीएम व वीवी पैट का सप्लीमेन्ट्री रैण्डमाइजेशन विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में हुआ सम्पन्न।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुलतानपुर ,उत्तर प्रदेश। 

 सुलतानपुर- 24 फरवरी/निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु प्रयोग में लाये जाने वाली ईवीएम तथा वीवी पैट का सप्लीमेन्ट्री रैण्डमाइजेशन विकास भवन स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में ई.एम.एस. पर सामान्य प्रेक्षक 188-सुलतानपुर विधान सभा क्षेत्र कर्मवीर शर्मा (आई.ए.एस.), सामान्य प्रेक्षक 191-कादीपुर वि0स0क्षे0 वी. सरवानन (आई.ए.एस.), जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) बी0 प्रसाद, सभी रिटर्निंग ऑफिसर व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश पटेल द्वारा विधान सभावार सप्लीमेन्ट्री रैण्डमाइजेशन किया गया। 

    जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सामान्य प्रेक्षक के समक्ष राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम की उपलब्धता और उसके आवंटन के बारे में अवगत कराये जाने के पश्चात सर्वसम्मति से ईवीएम तथा वीवी पैट का सप्लीमेन्ट्री रैण्डमाइजेशन कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम व वीवी पैट का सप्लीमेन्ट्री रैण्डमाइजेशन विधान सभावार किया गया है।