विशेष व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय सम्बन्धी बैठक हुई सम्पन्न।

विशेष व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय सम्बन्धी बैठक हुई सम्पन्न।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुलतानपुर उत्तर प्रदेश। 

 सुलतानपुर- 23 फरवरी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु मा0 विशेष व्यय प्रेक्षक बी. आर. बालाकृष्णन की अध्यक्षता में व्यय प्रेक्षक विधान सभा क्षेत्र 187 व 188, राजकुमार आर. मकराना, व्यय प्रेक्षक विधान सभा क्षेत्र 189, 190 तथा 191 एस. देवराजन,  जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता, उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी0 प्रसाद, वरिष्ठ कोषाधिकारी/प्रभारी निर्वाचन व्यय लेखा अनुवीक्षण प्रकोष्ठ वरूण खरे व एसएसटी टीम एवं एफ़एसटी टीम के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। 
 उक्त बैठक में मा0 विशेष व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन व्यय, लॉ एण्ड आर्डर से सम्बन्धित समस्त तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी संबंधित अधिकारीगण अपने-अपने कार्य को ससमय पूर्ण करेंगे। वही सभी अधिकारीगण भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप चुनाव प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे तथा निर्वाचन में होने वाले व्यय, लॉ एण्ड आर्डर, मादक पेय पदार्थ/एल्कोहल व अन्य किसी गतिविधि का निस्तारण निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार ससमय करायेंगे। 


 बैठक के दौरान जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की प्रक्रिया की सभी तैयारियां की गई हैं। सभी टीमें अपने-अपने कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप करने के साथ साथ बनाई गई एसएसटी टीम एवं एफ़एसटी टीम अपने निर्धारित स्थान पर रहकर प्रत्येक घटना पर अपनी नजर रखते हुए गुणवत्ता के साथ निरंतर कार्यवाही कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया से जुड़े हुए सभी कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करने के उद्देश्य से अफसरों को स्पष्ट निर्देश देने के साथ-साथ सभी टीमों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जा चुकी हैं। साथ ही सभी को आदर्श आचार सहिंता की जानकारी भी दे दी गयी हैं। यदि कही भी आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन पाया जाता है, तो तत्काल सम्बन्धित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दोषी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।

उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि जनपद के समस्त संवेदनशील बूथों पर निगरानी हेतु पर्याप्त पुलिस बल लगाने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है तथा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन न हो उसके लिये एफ.एस.टी., एस.एस.टी. टीम को कार्यवाही के लिये तैयार रहने के भी दिशा निर्देश दिये गये एवं उनके द्वारा कृत कार्यवाही से तत्काल जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम एवं सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर को सूचित करें।
          बैठक का संचालन करते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी/प्रभारी निर्वाचन व्यय लेखा अनुवीक्षण प्रकोष्ठ वरूण खरे ने निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित समस्त तैयारियों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। जिला आबकारी अधिकारी हितेन्द्र शेखर द्वारा मा0 विशेष व्यय प्रेक्षक को मादक पेय पदार्थ/एल्कोहल के वितरण को रोकने हेतु की गयी समस्त तैयारियों की जानकारी दी गयी।