विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लिया गया जायजा।

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लिया गया जायजा।

KTG  समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।

सुलतानपुर- 19 जनवरी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु वल्नरेबल व संवेदनशील मतदान केन्द्र परिषदीय इंग्लिश मीडियम माडल प्राइमरी विद्यालय कस्बा व माडल अपर प्राइमरी विद्यालय पाॅचोपीरन, विकास खण्ड कूरेभार का निरीक्षण किया गया। 
निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यकताओं (पेयजल, रैम्प, शौंचालय, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर आदि) का जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप अब तक की गयी तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों से निर्भीक एवं निडर होकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की और कहा की मतदान करना आप सब का संवैधानिक अधिकार है। किसी के बहकाने, फुसलाने में न आयें, देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये स्वयं मतदान केन्द्र जाकर मतदान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान पोलिंग बूथों पर पेयजल, स्वच्छता, शौंचालय, विकलांग वोटरों के लिये रैम्प तथा शौंचालय आदि के बारे में सम्बन्धित से पूंछताॅछ की तथा निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियाँ ससमय पूर्ण कर ली जायें। पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि निर्भीक होकर आप सब लोग मतदान करें, मतदान करना आप सब का संवैधानिक अधिकार एवं दायित्व है। पुलिस प्रशासन आपके साथ है।