विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में लगे मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न l
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर - 07 मार्च विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 मतगणना में लगे समस्त गणना कार्मिकों का प्रशिक्षण पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार सुलतानपुर में आयोजित किया गया l यह प्रशिक्षण दो पालियों में संचालित किया गया l
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि 10 मार्च को नवीन मंडी समिति, अमहट सुलतानपुर में प्रातः 8.00 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी,उन्होंने सभी मतगणना कार्मिकों से कहा कि शुद्धता व निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए गणना कार्य करना है l 17 सी गणना भाग 2 को सही - सही भरेंगे और उम्मीदवार पड़े मतों का मिलान कुल पड़े मतों से कर लेंगे l
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने बताया कि सभी गणना कार्मिक गणना तिथि को प्रातः 6.30 बजे तक नवीन मंडी अमहट पहुँच जायेंगे l आपको किस गणना टेबिल पर गणना करनी है, ये गणना तिथि को प्रातः गणना स्थल पर ही पता चलेगा उन्होंने बताया कि शुद्धता व शीघ्रता को ध्यान में रखते हुए काउंटिंग करना है l कंट्रोल यूनिट के रिजल्ट बटन को दबाने के बाद कंडीडेट वार मतों को गणना प्रपत्रों पर सही - सही भरेंगे l अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी. प्रसाद ने बताया कि मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम चरण होता है, इसलिए मतगणना का कार्य शांति पूर्ण व निष्पक्षता के साथ सम्पन्न करना है l जिला विकास अधिकारी राम उदरेज यादव ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में 14 - 14 गणना टेबल पर ई. वी. एम. से मतगणना का कार्य किया जाएगा l इसी प्रकार पोस्टल बैलेट के लिए चार टेबल व दो टेबल ई. टी. पी. बी. के मतों की गणना के लिए होगी l ज़िला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी ने बताया ई0वी0एम0 की काउंटिंग की एक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक,एक माइक्रो आब्जर्वर,एक गणना सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी कार्मिक की टीम गणना करेगी। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. संतोष गुप्ता ने पोस्टल बैलट मतगणना की प्रक्रिया पर चर्चा की मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने सी0यू0 की काउंटिंग की प्रक्रिया को बताया की सी0यू0 के बटन को आन करेंगे और रिजल्ट बटन को दबाना है और कैंडिडेट वार मिले मत को 17 सी मतपत्र लेखा के भाग- 2 में अंकित करेंगे और इसकी दो प्रति बनाकर आर0ओ0 के पास भेज देंगे।
मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के क्रम में प्रत्येक विधानसभा की रैंडमली किन्ही पाँच-पाँच बूथ वी0वी0पैट0 की पर्चियों की गणना भी की जायेगी। इसकी गणना के लिये पिजन होल फ्रेमवर्क होगा जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार हेतु खाँचे निर्धारित हैं। उम्मीदवार पर्ची उसमें डालते जायेंगे।बाद में 25-25 का बण्डल बनाकर उसकी गणना की जायेगी डाॅ. जनार्दन राय द्वारा पूरे प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि ई0वी0एम0 की मतगणना हेतु 380 और पोस्टल बैलट मतगणना हेतु 100 कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। पी.पी.टी. व वीडियो चलाने में इमरान अहमद,वकील अहमद मृत्युंजय सिंह आदि ने सराहनीय योगदान दिया l प्रशिक्षकों में संतराम यादव ,जगन्नाथ ,मुनीश पाण्डेय, यशवंत सिंह,सर्वेश सिंह आदि ने प्रतिभागियों को मशीन से गणना कैसे की जायेगी का डेमो और हैंड्सऑन का अभ्यास कराया।