उ0प्र0 विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 हेतु चार नामांकन पत्र किया गया क्रय।

उ0प्र0 विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 हेतु चार नामांकन पत्र किया गया क्रय।

KTG  समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।

सुलतानपुर -15 मार्च उ0प्र0 विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 हेतु मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिसमें देवी प्रसाद पाण्डेय पुत्र मनोदत्त पाण्डेय, निवासी- ग्राम माधवपुर, पोस्ट परवर कूरेभार, गिरीश लाल उपाध्याय पुत्र राम लखन उपाध्याय, निवासी- बरूआ सकरवारी, पोस्ट सुरहुरपुर दोस्तपुर, शैलेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र जीत बहादुर सिंह, निवासी-ग्राम उतुरी सुलतानपुर व ओम प्रकाश पाण्डेय पुत्र राम प्रकट पाण्डेय, निवासी- सिविल लाइन लक्ष्मी निवास जनपद सुलतानपुर द्वारा क्रय किया गया। 

 जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर, 11- सुलतानपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र रवीश गुप्ता ने बताया कि नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 19 मार्च, 2022, नाम निर्देशनों की संवीक्षा 21 मार्च को, नाम वापसी 23 मार्च को, मतदान 09 अप्रैल को तथा मतगणना 12 अप्रैल, 2022 को होगी। उन्होंने यह भी बताया कि निर्वाचन की समस्त नामांकन प्रक्रिया जिलाधिकारी कक्ष न्यायालय में ही सम्पन्न की जायेगी।