विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु मतदान कार्मिकों का पार्टीवार द्वितीय प्रशिक्षण का द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 17 फ़रवरी/ विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में लगे समस्त मतदान कार्मिकों का पार्टीवार प्रशिक्षण केन्द्रीय विद्यालय अमहट सुलतानपुर में आयोजित किया जा रहा है l यह प्रशिक्षण दो पालियों व 25 कमरों में संचालित किया जा रहा है । प्रत्येक कक्ष में 10-10 पोलिंग पार्टी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 20 फ़रवरी 2022 तक चलेगा l
माननीय प्रेक्षक 188-सुल्तानपुर कर्मवीर शर्मा आई0ए एस0 द्वारा प्रशिक्षण कक्षों में भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा प्रतिभागियों से पार्टी मूवमेंट स्थल मतदान समाप्ति के बाद,सामग्री संग्रहण स्थल, मॉकपोल, सी0आर0सी0 की प्रक्रिया के सम्बन्ध में प्रश्न पूँछे। जिनका प्रतिभागियों द्वारा उत्तर भी दिया गया।उन्होंने प्रशिक्षण व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ताने कहा कि सभी मतदान कार्मिक ई. वी.एम. व वी. वी. पैट के परिचालन, कनेक्शन, माकपोल आदि को भली - भांति सीख लें, जिससे मतदान को अच्छी तरह संचालित कर सकें l उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में प्रशिक्षण कक्षवार व्हाट्सएप ग्रुप बनाये गए हैं, जिस पर जनपद स्तर पर प्रशिक्षण टीम द्वारा बनाये गए वीडियो और प्रपत्र शेयर किये जा रहे हैं l इन वीडियो को यू. ट्यूब पर भी अपलोड किया गया है l इन वीडियो को देखकर भी मतदान कार्मिक अपनी समझ को बढ़ा सकते हैं l
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने बताया कि सभी 25 कमरों में टी. वी. लगाई गयी है, जिस पर वीडियो व पी. पी. टी. के माध्यम से प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है l उन्हों6ने प्रशिक्षण की व्यवस्था का निरीक्षण करते समय मतदान कार्मिकों से सवाल भी किया कि माकपोल कैसे करेंगे? मतदान समाप्ति पर क्या- क्या कार्य करेंगे? प्रतिभागियों ने भी पूछें गए सवालों का सही - सही जबाब दिया । अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी. प्रसाद ने बताया कि इसबार स्ट्रिपसील ABCD के स्थान पर ग्रीन पेपर सील पर AB सील होगी। जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक राम उदरेज यादव ने सभी मास्टर ट्रेनर के साथ बैठक करते हुए कहा कि आप सभी प्रशिक्षण में चर्चा करें कि मॉकपोल कराने के बाद कण्ट्रोल यूनिट को क्लियर अवश्य किया जाए तथा वी. वी. पैट के ड्राप बाक्स में गिरी माकपाल की पर्ची को निकाल कर उसके पीछे मुहर लगाकर इसे काले लिफाफे में रखकर सील किया जाए, फिर इसे प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर पिंक पेपर सील से सील करें। उन्होंने बताया कि मतदान प्रारंभ होने के डेढ़ घंटे पूर्व माकपोल प्रारंभ किया जाएगा । उन्होंने प्रशिक्षकों से कहा कि पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट भाग 1 से भाग 5 तक के प्रपत्रों पर भी चर्चा करें । ज़िला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरीने प्रशिक्षण की व्यवस्था को संचालित करते हुए बताया कि इस बार सभी मतदान प्रपत्रों को बुकलेट के रुप में दिया जा रहा है । प्रशिक्षण टीम द्वारा इन प्रपत्रों को नमूने के रूप में भरकर ग्रुपों में शेयर किया जाएगा । जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. संतोष गुप्ता ने सभी लिफाफों व प्रपत्रों को तैयार करने की प्रक्रिया पर चर्चा की । मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने ई. वी.एम. व वी.वी. पैट के कनेक्शन पर चर्चा करते हुए बताया कि बैलेट यूनिट को वी. वी. पैट से व वी. वी. पैट को कंट्रोल यूनिट से कनेक्ट करेंगे। उन्होंने मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं व उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की। मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह ने ई.वी.एम.व वी.वी. पैट को सील करने की प्रक्रिया को समझाया तथा चैलेंज वोट, टेन्डर वोट, कम्पेनियन , पीठासीन की डायरी, मतदान अभिकर्ता के फार्म, मतपत्र लेखा, मतदाता रजिस्टर आदि पर भी विस्तार से चर्चा की । प्रशिक्षण की पूरी तैयारी डाॅ. जनार्दन राय द्वारा की गयी। कोविड़ प्रोटोकॉल के तहत प्रत्येक बूथ पर कोविड़ हेल्प डेस्क भी बनाई जायेगी। पी.पी.ई. किट को प्रयोग कैसे करेंगे ये भी बताया जा रहा है।इसका वीडियो भी बनाया गया है। पी.पी.टी. व वीडियो चलाने में इमरान वकील अहमद खालिद बसीर ने सराहनीय योगदान दिया। प्रशिक्षकों में शरद चतुर्वेदी ,रवीन्द्र सिंह रणबीर सिंह हरिओम त्रिपाठी शशांक सिंह संतराम यादव जगन्नाथ दिलीप शर्माआदि ने प्रतिभागियों को मशीन को कनेक्ट कराने का अभ्यास कराया।
प्रशिक्षण में दोनों मीटिंग में 2000 मतदान कार्मिकों के सापेक्ष 1989 कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। 11कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।