विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु आज भी एक प्रत्याशी द्वारा दाखिल किया गया नामांकन।
चौथे कार्य दिवस में कुल 11 नामांकन पत्र किये गये क्रय तथा राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा अब तक कुल 80 नामांकन पत्र किये गये क्रय।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 04 फरवरी निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को जनपद के 191-विधान सभा क्षेत्र कादीपुर(अ0जा0) निर्वाचन क्षेत्र के लिये आज रिटर्निंग आफिसर/उप जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार सिंह के समक्ष जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के चौथे दिन 191-विधान सभा क्षेत्र कादीपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगेलू राम पुत्र झिम्मन द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के चौथे कार्य दिवस तक कुल 02 नामांकन पत्र समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किया गया।
187-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र इसौली से कुल 05 नामांकन पत्र, 188-सुलतानपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 02 नामांकन पत्र, जिसमें अपना देश पार्टी से अब्दुल माबूद पुत्र राजिक, निर्दलीय प्रत्याशी राम शब्द पुत्र हरीराम हैं।
189-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सदर (जयसिंहपुर) से 01 नामांकन पत्र, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा पुत्र दयाराम वर्मा हैं। 190-लम्भुआ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 03 नामांकन पत्र, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी भुवाल सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह, लोक समाज पार्टी से शेषराम धुरिया पुत्र घिसई धुरिया, आजाद समाज पार्टी कांशीराम से राकेश कुमार पुत्र अंगनू हैं तथा
191-कादीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से आज एक भी नामांकन पत्र क्रय नहीं किया गया। इस प्रकार चौथे कार्य दिवस में कुल 11 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा क्रय किये गये। प्रथम दिन 30, दूसरे दिन 21 तथा तीसरे कार्य दिवस में 18 नामांकन पत्र, चौथे दिन 11 नामांकन पत्र क्रय किये गये। इस प्रकार अब तक कुल 80 नामांकन पत्र राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा खरीदा गया।