अखंड भारतीय केसरिया हिन्दू परिषद बड़ौदा शहर व जिला की कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन
अखंड भारतीय केसरिया हिन्दू परिषद बड़ौदा शहर व जिला की कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन
अखंड भारतीय केसरिया हिन्दू परिषद अखंड भारत आंतर राष्ट्रीय संगठन के कर्तव्य निष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा बड़ौदा शहर व जिला की कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन २६/९/२१ रविवार शाम ३ बजे से ७ बजे तक किया गया।
KTG समाचार जीतेश भाई पुरोहित गुजरात
संगठन के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री डॉ अंकित कुमार रावल, संस्थापक एवं राष्ट्रीय महासचिव, कोषाध्यक्ष श्री मेहुल कुमार जानी, राष्ट्रीय सलाहकार माननीय दीप्ति बेन पंड्या,गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री स्नेहल भाई महेता और स्वामी अवधेश जी महाराज और अनुशासन कमिटी के निर्देश अनुसार बड़ौदा जिला टीम को मजबूत करने के आशय से मीटिंग का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन माननीय दीप्ति बेन पंड्या जी,श्रीमती शकुंतला बेन सोलंकी जी , श्री नटू भाई सोलंकी जी, श्री जीतेश भाई पुरोहित जी, श्री शुभम भाई त्रिवेदी जी और बड़ौदा की महिला एवं पुरुष पदाधिकारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आगमन पे ही सेनिटाइजेशन और रजिस्ट्रेशन युवा पदाधिकारी श्री करणभाई निकम , श्री हर्ष भाई पंड्या,श्री लाभ भाई दरजी,श्री हेत भाई व्यास, श्री शिवम् भाई कनोजिया के द्वारा किया गया।
माननीय दीप्ति बेन पंड्या जी ने इस कार्यक्रम में एंकर की बागडोर संभाली और कार्यक्रम को आनंदपूर्ण , निर्धारित समय सूचिका के मुताबिक प्रस्तुत किया।
प्रथम श्रीमती शकुंतला बेन सोलंकी जी ने " वन्दे मातरम् " समूहगान से शुभारंभ किया और सब के दिल में मातृ भूमि के प्रति भावना जगाई ।
दीप प्रज्जवलित संगठन के पदाधकारियों द्वारा किया गया।
स्वागत गीत श्रीमती शकुंतला बेन सोलंकी जी अपने मधुर कंठ से सब को सुना कर स्वागत किया।
श्री शुभम भाई त्रिवेदी, श्री जीतेश भाई महेता, श्री हर्ष भाई पंड्या और श्री करण भाई निकम के द्वारा समूह में शांति प्रार्थना कर के वातावरण को धार्मिक बना दिया।
संस्थापक श्री मेहुल भाई जानी जी के द्वारा सब का स्वागत व अभिवादन किया गया।
जयनिल ( आदि) यज्ञेश भाई सोलंकी ने " शंकरा शंकरा" धुन पे सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर के सभी श्रोता गण को मंत्र मुग्ध कर दिया।
आने वाले मुख्य अतिथि और संगठन के कर्तव्य निश्ठ पदाधिकारी ओ का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
सभी मुख्य अतिथि और दोनों संस्थापक श्री का शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक श्री डॉ अंकित कुमार रावल, संस्थापक एवं राष्ट्रीय महासचिव एवं कोषाध्यक्ष श्री मेहुल भाई जानी, सह संस्थापक राष्ट्रीय सलाहकार माननीय दीप्ति बेन पंड्या, संस्थापक सदस्य एवं गुजरात प्रदेश महासचिव एवं मध्य गुजरात प्रभारी श्री जीतेश भाई पुरोहित, बड़ौदा जिला महिला अध्यक्ष एवं कोर कमिटी सदस्य श्रीमती शकुंतला बेन सोलंकी, बड़ौदा जिला अध्यक्ष एवं कोर कमिटी सदस्य श्री नटू भाई सोलंकी , बड़ौदा जिला युवा अध्यक्ष श्री शुभम भाई त्रिवेदी,श्री याग विद्या उपासक स्वामी श्री योगेश्वर जी, श्री याग विद्या उपासक ब्रह्मनांदी जी , गायत्री चेतना परिवार के पूज्य श्री नरसिंह जी बापु, ब्रह्म समाज अग्रणी श्री किरिटभाई जोषी, मानव कल्याण कार्य कर ( HR ) श्री हीरेन भाई शाह यह सभी महानुभाव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे थे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई थी।
संगठन के गुजरात प्रदेश के महिला महासचिव और कोर कमिटी सदस्य श्रीमती पिंकी बेन जानी और गुजरात प्रदेश सचिव और कोर कमिटी सदस्य श्री वंदन भाई व्यास ( सूरत) उपस्थित रहे और कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया था। श्रीमती पिंकी बेन जानी और श्री वंदन भाई व्यास जी का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
सभी मंचस्थ महानुभाव एवं अतिथि विशेष गण और युवा एवं महिला समिति ने अपने अपने विषय पर प्रस्तुति की और सभी श्रोता गण ने पूर्ण रूप से प्रमोहित होकर इस कार्यक्रम का आनंद लिया।
संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डॉ अंकित कुमार रावल ने संस्था के कार्य और उद्देश्य के बारे में बताया और आने वाले समय में संस्था के द्वारा किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया।
संस्थापक एवं राष्ट्रीय महासचिव और कोषाध्यक्ष श्री मेहुल कुमार जानी ने स्वागत प्रवचन और संस्था का परिचय कराया ,किस तरह से कार्य करना है यह बताया और सभी को संगठन के कार्य पुरजोश में करने का आहवान किया।
बड़ौदा जिला युवा अध्यक्ष श्री शुभम भाई त्रिवेदी युवा जागृति,लव जेहाद, लेंड जेहाद जैसे संवेदन शील मुदो पे अपने कार्य और जागरूकता के बारे में बताया। श्री शुभम भाई के हाथ में फ्रेक्चर होने के बावजूद भी कार्यक्रम में हाजरी और साथ सहकार दिया । यह उनकी संगठन के प्रति कर्तव्य निष्ठता प्रशंसनीय है , संगठन , धर्म और देश को ऐसे युवानो की जरूरत है।
बड़ौदा जिला अध्यक्ष और कोर कमिटी सदस्य श्रीमती शकुंतला बेन सोलंकी जी ने नारी शक्ति और नारी सरक्षण के बारे में सभी को बताया।
बड़ौदा शहर युवा अध्यक्ष डॉ मिहिर भाई पटेल ने वर्तमान परिस्थितियों के लक्ष में रखते हुए धर्म, संस्कार, संसार जैसे संवेदनशील मुद्दे पे जनमानस की क्या प्रतिक्रिया है उसके बारे में सुंदर बताया।
संस्थापक सदस्य एवं गुजरात प्रदेश महासचिव श्री जीतेश भाई पुरोहित ने युवा आे को धर्म के प्रति जोश और जुनून पैदा हो और मनोबल बढ़े ऐसी बाते कही।
HR MANAGER श्री हीरेन भाई शाह जी ने हिन्दू धर्म और हिंदुत्व के बारे में बात की और मानव कल्याण की बात कही।
ब्रह्म समाज अग्रणी श्री किरीट भाई जोशी जी ने धर्म , संस्कार जनजागृति और वर्तमान स्थिति के बारे में बात की और कोई भी धर्म कार्य मदद करने की बात की।
पूज्य श्री नरसिंह जी बापू ने परंपरा , संस्कार और घर घर धार्मिक वातावरण कैसे बनेगा इस बारे में बताया।
प्रातः स्मरणीय परम पूजनीय स्वामीजी श्री योगेश्वर जी ने इस कार्यक्रम में विशेष उपस्थित होकर हमारे संगठन आगे बढ़ाने के लिए आशीर्वचन प्रदान किए और हम सभी कार्यकर्ता आे को किस रूप से कार्य करना चाहिए इस विषय में मार्गदर्शन भी दिया और अखंड भारत आदि शंकराचार्य जी का मूलभूत स्वप्न को लक्ष में रखते हुए हमारे संगठन का नाम अखंड भारतीय केसरिया हिन्दू परिषद नाम से खुशी व्यक्त की और अखंड भारत क्या था और खंड खंड में कैसे विभाजित हुआ । वर्तमान स्थिति में हमारे सभी धर्म गुरु , चारो पीठ के वर्तमान शंकराचार्य जी के अखंड भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए वडोदरा की इस टीम ने जो यह कार्य किया है प्रशंसनीय है और आगे इस से भी ज्यादा कार्य करे ऐसे आशीर्वाद दिए।
स्वामी जी श्री योगेश्वर जी की शिष्या ब्रह्मा नंदी जी ने सनातन धर्म और सनातन धर्म की महानता के बारे में बताया । एक विदेशी महिला को हमारे धर्म , संस्कृति और संस्कृत भाषा का ज्ञान देख कर सभी पदाधिकारी अचंभित और प्रसन्न हुए। जय हो सनातन धर्म की।
संस्थापक एवं राष्ट्रीय महासचिव और कोषाध्यक्ष श्री मेहुल भाई जानी जी ने सभी उपस्थित अतिथि एवं पदाधिकारी आे की आभार विधि कर के कार्यक्रम की समापन की।
सभी पदाधकारियों ने कार्यक्रम में एकता का संदेश दिया और संगठन को तन मन धन से साथ सहकार देने का वादा किया , और संगठन को मजबूत बनाकर , ज्यादा ज्यादा लोगो को साथ में जोड़ने का प्रयास करेंगे ऐसा कहा।
सभी अतिथि एवं पदाधिकारी ने साथ में प्रीति भोजन लिया और आगे संगठन ऐसे कार्यक्रम करता रहे निरंतर ऐसी इच्छा व्यक्त की।
उपस्थित सभी पदािकारियों और अतिथि विशेष के पुर्णं साथ सहकार से यह कार्यक्रम अति सफल रहा।
जय श्री राम
हर हर महादेव
अखंड भारतीय केसरिया हिन्दू परिषद अखंड भारत की जय हो।