भारतीय जनता पार्टी की एक दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई सम्पन्न।
कार्यकारिणी बैठक मे भाजपा प्रदेश प्रमुख सी आर पाटिल जी ने सरकार और संगठन के कामों से अवगत कराया और आने वाली राज्यों के विधानसभा चुनाव के बारे मे पार्टी कार्यकर्ताओं को आज के कारोबारी मे विशेष मार्गदर्शन दिया।
KTG समाचार भवेन्दु त्रिवेदी, सूरत, गुजरात ।
गुजरात- बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज हुई। इस कार्यकारिणी की बैठक में शोक प्रस्ताव पेश किया गया। पिछली कार्यकारिणी से वर्तमान कार्यकारिणी तक दिवंगत हुए सभी लोगों के लिए एक शोक प्रस्ताव पेश किया गया था।बैठक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया गया। आदिवासी समाज हित के मामले पर विपक्ष समूहोंने अप्रचार किया सीआर पाटिलजी ने बयान दिया। साथ ही सीआर पाटिलजी ने पेज कमेटी का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सीआर पाटिलजी ने कहा कि कमेटी का काम 84 फीसदी पूरा हो चुका है। परिवार के सदस्यों सहित 60 लाख से अधिक सदस्य पार्टी में शामिल हुए और शेष कार्यों को पूरा करने की अपील की।पेज ने समिति सदस्यों से वन डे वन डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम में उन्हें महत्व देने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों तक सरकारी कामकाज और सांगठनिक कार्यों को तेजी से पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया सबसे अच्छा माध्यम है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के फैसले पर सरकार को बधाई दी गई। पर तापी ने लिंक योजना रद्द करने पर सरकार को बधाई दी। पोषण योजना के तहत 13 लाख परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य है। आज की कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपालाजी, प्रदेश संगठन मंत्री रत्नाकरजी, राज्य पदाधिकारी, सांसद, राज्य सरकार के मंत्री, जिला प्रभारी, विधायक, जिला और महानगर अध्यक्ष और कार्यकारी सदस्य शामिल हुए।