गुजरात बीजेपी विधायकों की बैठक आज प्रभारी भूपेंद्र यादव भी लेंगे हिस्सा

गुजरात बीजेपी के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव आज 112 विधायकों से करेंगे मुलाकात

गुजरात बीजेपी विधायकों की बैठक आज प्रभारी भूपेंद्र यादव भी लेंगे हिस्सा
गुजरात बीजेपी विधायकों की बैठक आज

ktg समाचार, भवेन्दु त्रिवेदी, सुरत, गुजरात.

गुजरात बीजेपी के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव के आज 112 विधायकों से मिलने की खबर है. बैठक आज शाम 4 बजे भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में होगी जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है l बैठक आज विधानसभा परिसर के सभागार में होगी। इस मौके पर भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव के अलावा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल समेत भाजपा के सभी विधायक मौजूद रहेंगे l भाजपा विधायकों की बैठक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। चुनाव अभी 12 महीने दूर हैं लेकिन तैयारी शुरू हो चुकी है। इसे देखकर बीजेपी भी इस बारे में सोच सकती है. साथ ही कोरोना काल में सरकार के कामकाज के साथ-साथ तीसरी लहर पर भी चर्चा होने की संभावना है l बैठक की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि बैठक में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सरकार द्वारा किए गए जनोन्मुखी कार्यों के साथ-साथ ताऊ ते के दौरान सरकार द्वारा किए गए सर्वोत्तम कार्यों पर एक प्रस्तुति दी जाएगी।  तूफान पर तेजी से टीकाकरण के लिए एक विस्तृत कार्य योजना पर भी चर्चा की जाएगी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार की तैयारियों पर भी चर्चा होगी l उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव पिछले कुछ दिनों से गुजरात के दौरे पर हैं। इससे पहले उन्होंने कोर कमेटी की बैठक के बाद भाजपा संगठन के नेताओं के साथ बैठक की थी. इसके बाद उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की।