राज्य में कक्षा 12 की ऑफलाइन शिक्षा आज 15 जुलाई से शुरू होगी

राज्य सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है जिसके अनुसार आज 15 जुलाई से कक्षा 12 की ऑफलाइन शिक्षा शुरू होगी

राज्य में कक्षा 12 की ऑफलाइन शिक्षा आज 15 जुलाई से शुरू होगी
कक्षा 12 के छात्रो की तस्वीर

Ktg समाचार, भवेन्दु त्रिवेदी, सुरत, गुजरात.

सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है ताकि छात्रों को एक साल और परेशानी न हो क्योंकि कोरोना में गिरती सरकार द्वारा प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है, जिसके अनुसार आज से राज्य में कक्षा 12 की ऑफ़लाइन शिक्षा शुरू होगी। तब माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 12 के शिक्षण कार्य को लेकर सर्कुलर जारी किया है।सर्कुलर के मुताबिक छात्रों को ऑफलाइन टीचिंग एक्टिविटीज में शामिल होना अनिवार्य होगा। और जो छात्र स्वेच्छा से ऑफलाइन शिक्षा में संलग्न नहीं होना चाहते हैं l उन्हें पहले की तरह ऑनलाइन पढ़ाया जाता रहेगा।हालांकि, लगातार ऑनलाइन पढ़ाई के बाद अब आज से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो रही है, लंबे समय के बाद स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ अपने दोस्तों से मिलना और शिक्षकों से बात करना और साथ ही पाठ्यक्रम में ऑफलाइन रुचि के साथ पढ़ाना शुरू करना, ये सभी चीजें भी शामिल हैं। छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है।कोरो की गाइडलाइन के अनुसार गुजरात सरकार के सर्कुलर में दिए गए एसओपी के मुताबिक बच्चों को स्कूल में दाखिला दिया जाएगा. बच्चों को सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा और थर्मल गन का उपयोग किया जाएगा।सभी छात्रों को मास्क दिया जाएगा और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जाएगा। आत्मनिर्भर स्कूल प्रबंधन महासंघ के अनुसार सूरत में कक्षा 12 के लगभग 80% अभिभावकों की सहमति प्राप्त हो चुकी है। वहीं, कक्षा 10 और 12 के रिपीटर्स की परीक्षा भी आज यानी गुरुवार 15 जुलाई से शुरू होगी l इससे पहले रिपीटर और बाहरी छात्रों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मास प्रमोशन की मांग की थी। याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना है।