जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य ने जनपद के समस्त खाद्यान्न विक्रेताओं को दिया निर्देश।
KTG समाचार (ब्यूरो चीफ)- नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर , उत्तर प्रदेश
सुलतानपुर- 20 सितम्बर/जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य ने जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वे राशनकार्ड धारकों/लाभार्थियों का ई-पास मशीन पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराते हुए तत्समय ही खाद्यान्न का वितरण कराना सुनिश्चित करें। यदि बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण/अंगूठा लगवाने के पश्चात तुरंत खाद्यान्न का वितरित नहीं किया जाता है, तो ऐसे में उचित दर विक्रेताओं के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी उचित दर दुकान पर तीन-तीन स्थानों पर राशन कार्ड धारकों हेतु इस आशय की सूचना भी चस्पा करें कि वे अपना बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण/अंगूठा लगवाने के पश्चात तुरंत खाद्यान्न प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जनपद के समस्त राशन कार्ड धारकों से यह भी अनुरोध है कि वे अपनी उचित दर दुकान पर वितरण की निर्धारित तिथियों पर जाकर ई-पाॅस मशीन पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण/अंगूठा लगवाने के तुरंत बाद उचित दर विक्रेताओं से अपना देय गेहँू व चावल प्राप्त करें।