फेयरडील ग्रामोद्योग सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम आनंद भवन गोराबारिक ,अमहट -सुलतानपुर में "सतीश नेत्रालय" द्वारा किया गया नेत्र परीक्षण ।
सुल्तानपुर के वृद्धा आश्रम में रह रहे हैं बुजुर्गों का किया गया नेत्र परीक्षण।
 
                                

KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश।
सुल्तानपुर:-आज दिनांक 17/10/2021, फेयरडील ग्रामोद्योग सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम आनंद भवन गोराबारिक अमहट सुलतानपुर में सतीश नेत्रालय सुलतानपुर द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया इस अवसर पर डॉ संदेश कुमार द्वारा सभी वृद्धजनों के आंखों का परीक्षण किया गया।
जिसमें16 वृद्धजनों को आंख के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ने यह उद्घोषणा जारी किया है कि सभी वृद्ध जनों का सतीश नेत्रालय द्वारा निशुल्क ऑपरेशन तथा पूरी मदद किया जाएगा ताकि भविष्य में उन्हें कोई नेत्र से संबंधित कोई समस्या ना हो। बाकी वृद्धजनों के निशुल्क दवाएं दी गई और निशुल्क चश्मे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर वृद्ध आश्रम मैनेजर श्री प्रकाश शर्मा लेखाकार पंकज कसौधन भंडार प्रभारी श्री सूर्य लाल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
 
                         Narendra Rudra Samajsevi
                                    Narendra Rudra Samajsevi                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    

 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
