विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण स्तर पर साक्षरता एवं जागरूकता का किया गया प्रयास।

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।

KTG  समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश

 सुलतानपुर- 17 अक्टूबर माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार संपूर्ण भारतवर्ष  में  दिनांक 2 अक्टूबर, 2021 से दिनांक 14 नवंबर, 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम प्रस्तावित है,  जिसके उपलक्ष्य मे माननीय जनपद न्यायाधीश  की  संरक्षता में आज दिनांक  17 अक्टूबर, 2021 को जनपद सुलतानपुर एवं अमेठी में दशहरा  के भरत मिलाप एवं सुल्तानपुर दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित जन समुदाय को विधिक रूप से जागरूक किया गया। 

       

इसके अतिरिक्त आज दशहरा के भरत मिलाप एवं दुर्गा पूजा महोत्सव के  अवसर पर आयोजित मेलों मे उपस्थित आये जन समुदाय  को  तथा डोर टू डोर ग्रामीण स्थलो पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की देख-रेख मे जनपद के  प्रशासनिक अधिकारियों,  कर्मचारियों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर मे कार्यरत मध्यस्थगण, नामिका अधिवक्तागण  तथा पैरालीगल वालेन्टियर एवं आशा बहुओ तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों  के द्वारा सक्रिय रूप से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा नालसा द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं से भी अवगत कराया गया व उपस्थित जनसमुदाय को विधिक रूप से जागरूक करते हुए, उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराया गया तथा कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु सचेत किया गया। यह कार्यक्रम 14 नवम्बर, 2021 तक जारी रहेगा।